रांची : धुंध और ठंड के कारण बिजली ट्रिपिंग की समस्या इन दिनों बढ़ गयी है. दिन के अलावा रात में भी कई बार बिजली ट्रिप कर जा रही है. इस कारण शहर के अलावा गांवों में रात के समय बिजली सप्लाई में कमी देखी जा रही है. जगह-जगह 11 केवी लाइन के इंसुलेटर में फॉल्ट से आपूर्ति बाधित हो रही है.
Advertisement
मौसम में नमी से बार-बार ट्रिप हो जा रही है बिजली
रांची : धुंध और ठंड के कारण बिजली ट्रिपिंग की समस्या इन दिनों बढ़ गयी है. दिन के अलावा रात में भी कई बार बिजली ट्रिप कर जा रही है. इस कारण शहर के अलावा गांवों में रात के समय बिजली सप्लाई में कमी देखी जा रही है. जगह-जगह 11 केवी लाइन के इंसुलेटर में […]
गुरुवार को दीपाटोली, बांधगाड़ी में सुबह पांच बजे इंसुलेटर पंक्चर हो गया. इसके बाद इलाके में करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक आपूर्ति बाधित रही. इसके अलावा हिनू बस्ती, डोरंडा रिसालदार नगर सहित कई अन्य इलाकों में फॉल्ट की समस्या देखी गयी़ शहर से सटे ग्रामीण अंचल में यह समस्या अधिक है़
11 केवी लाइन में फॉल्ट ज्यादा : पोलों पर लगे चीनी मिट्टी के इंसुलेटर नमी को सहन नहीं कर पा रहे हैं.
हाल के दिनों में रोजाना इंसुलेटर फॉल्ट होने से आपूर्ति बाधित हो रही है. इंसुलेटर में फॉल्ट इतना सूक्ष्म होता है कि कई बार इसे ढूंढ़ने में ही एक सप्ताह लग जाता है. 33 केवी लाइन में रबराइज्ड इंसुलेटर लगने से इसके पंक्चर होने की शिकायत में कमी आयी है, जबकि 11 केवी लाइन में अभी चीनी मिट्टी के इंसुलेटर लगे होने से आपूर्ति ज्यादा बाधित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement