मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन के टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’ की एक विशेष कड़ी में लखनऊ के महिला आत्मरक्षा समूह की प्रशिक्षक उषा विश्वकर्मा मेहमान के तौर पर शामिल होंगी. अमिताभ ने कार्यक्रम की नवीनतम मेहमान की तारीफ करते हुए उन्हें लखनऊ में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने वाले समूह का नेतृत्व करने के लिए ‘युवा एवं ताकतवर’ बताया.25 वर्षीय उषा अपने ‘रेड ब्रिगेड’ समूह में महिलाओं को प्रताड़ना एवं दूसरे तरह के शोषण से लड़ने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाती हैं. 71 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा, उत्तरप्रदेश के लखनऊ की उषा विश्वकर्मा ने प्रताड़ना से लड़ाई की और युवतियों के रेड ब्रिगेड का गठन किया, उन्हें आत्मरक्षा की कला में प्रशिक्षित किया और केबीसी से कमाये गये पैसों का इस्तेमाल एक अकादमी के निर्माण में करना चाहती हैं ताकि अत्याचार से जूझने वाली देश की महिलाओं को मजबूत करें, जिससे वह हमलावरों का सामना कर सकें. उषा इस विशेष कड़ी में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आयेंगी जो अपनी आने वाली फिल्म ‘मैरीकॉम’ के प्रचार के लिए केबीसी 8 का हिस्सा बन रही हैं. सोनी चैनल पर 17 अगस्त को ‘हौसलेबाज’ नाम की इस विशेष कड़ी का प्रसारण किया जायेगा.महानायक ने आगे लिखा, साहसी युवती की सच्ची कहानी से सचमुच प्रेरित हुआ जो प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘हौसलेबाज’ नाम के विशेष कार्यक्रम में केबीसी में आयी.
BREAKING NEWS
केबीसी 8 की मेहमान बनेगी लखनऊ की ‘रेड ब्रिगेड’ की प्रशिक्षक
मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन के टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’ की एक विशेष कड़ी में लखनऊ के महिला आत्मरक्षा समूह की प्रशिक्षक उषा विश्वकर्मा मेहमान के तौर पर शामिल होंगी. अमिताभ ने कार्यक्रम की नवीनतम मेहमान की तारीफ करते हुए उन्हें लखनऊ में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने वाले समूह का नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement