एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के नाम लुटियंस इलाके में नौ सरकारी बंगाल आवंटित है. राज्यसभा सदस्य के नाते उन्हें 33 लोधी एस्टेट बंगला मिला है. इसके अलावा वोरा को छह बंगले और दो फ्लैट दिये गये हैं. लोधी एस्टेट के बंगले के अलावा वोरा के नाम पर नॉर्थ एवेन्यू में 49, 63, 78 और 112 नंबर बंगला, साउथ एवेन्यू में 49 और 139 नंबर बंगला, वीपी हाउस में 124 और 507 नंबर फ्लैट हैं. आरटीआइ से मांगी गयी उक्त जानकारी को राज्यसभा सचिवालय ने दी है. इनमें से ज्यादातर घरों में वोरा के अतिथि रहते हैं. पूर्व सांसद केसी लेंका और द्विजेंदर नाथ शर्मा वीपी हाउस वाले फ्लैटों में रहते हैं. नॉर्थ एवेन्यू वाले एक बंगले में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आये कांग्रेसी कार्यकर्ता रहते हैं. वोरा के सबसे नये अतिथि पूर्व सांसद राज बब्बर हैं, जो साउथ एवेन्यू वाले बंगले में शिफ्ट होनेवाले हैं. नियमों की उड़ायी गयी धज्जियां कांग्रेस नेता वोरा को घर देने के मामले में नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी है. सांसद को नियम के तहत गेस्ट को ठहराने के लिए घर तीन महीने के लिए दिया जाता है. हाउस कमेटी की गाइडलाइंस के मुताबिक, समीक्षा करके इसकी अवधि अधिकतम छह महीने की जा सकती है. इस समय लुटियंस इलाके में सांसदों ने 46 मकान अपने अतिथियों के लिए आवंटित कराये हैं. इनमें सबसे ज्यादा आठ मातीलाल वोरा के पास हैं. बड़े नेताओं में जनार्दन द्विवेदी, आनंद शर्मा, अरुण जेटली और नजमा हेपतुल्ला के नाम पर एक-एक घर आवंटित है. हालांकि, राज्यसभा सचिवालय ने वोरा को इन घरों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. इसके बावजूद इनमें उनके गेस्ट रह ही रहे हैं.
BREAKING NEWS
मोतीलाल वोरा के कब्जे में नौ सरकारी बंगले
एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के नाम लुटियंस इलाके में नौ सरकारी बंगाल आवंटित है. राज्यसभा सदस्य के नाते उन्हें 33 लोधी एस्टेट बंगला मिला है. इसके अलावा वोरा को छह बंगले और दो फ्लैट दिये गये हैं. लोधी एस्टेट के बंगले के अलावा वोरा के नाम पर नॉर्थ एवेन्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement