Advertisement
ओरमांझी : शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी : शिबू
ओरमांझी की चुटूपालू घाटी व खटंगा में अमर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ओरमांझी : देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 में अपनी प्राण न्योछावर करनेवाले अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी का 163वां शहादत दिवस बुधवार को ओरमांझी प्रखंड के चुटूपालू घाटी शहीद स्थल व शहीद टिकैत के गांव खटंगा व शहीद […]
ओरमांझी की चुटूपालू घाटी व खटंगा में अमर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
ओरमांझी : देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 में अपनी प्राण न्योछावर करनेवाले अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी का 163वां शहादत दिवस बुधवार को ओरमांझी प्रखंड के चुटूपालू घाटी शहीद स्थल व शहीद टिकैत के गांव खटंगा व शहीद भिखारी के गांव खुदिया लोटवा में मनाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी. शहीद स्थलों को विकसित किया जायेगा. शहीद के परिवारों को सरकार की ओर से सम्मान में कोई कमी नहीं होने देंगे.
मौके पर विधायक हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आदित्य साहू, पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, प्रमुख बुधराम बेदिया, उप प्रमुख जयगोविंद साहू, मंजूर अहमद अंसारी, मुंतजिर अहमद रज, अजयनाथ शाहदेव, मो एहसान अंसारी, आबिद अली अंसारी व शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी के वंशज भरत भूषण सिंह, अनिता सिंह, प्रमोद सिंह, ठाकुर विश्वनाथ सिंह के वंशज ठाकुर प्रवीणनाथ शाहदेव ने चुटूपालू घाटी स्थित शहीद स्थल पर शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देनेवालों में बीडीओ कुमार अभिनव शवरूप, सीओ शिव शंकर पांडेय, मो एहसान अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, रणधीर चौधरी, अशोक गुप्ता, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, दिलीप मेहता, शैलेंद्र मिश्र, कुदुस अंसारी, तुलसी खरवार, सुरेश साहू, प्रेमनाथ मुंडा, औरंगजेब आलम, हारून अंसारी, आफताब आलम बबलू, राजेश गुप्ता, मिथलेश सिंह, रतन तिर्की, नागेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
वीरों की कुर्बानी से ही हम आजाद हुए : सांसद
सांसद संजय सेठ ने कहा कि भाजपा के शासन में विकास की किरण गांव तक पहुंचा है. क्षेत्र का चहुंमूखी विकास हुआ है. इन्हीं शहीदों की बदौलत आज हम सभी आजाद हैं. शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी की कुर्बानी कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
शहीद स्थलों को पर्यटन क्षेत्र बनायेंगे : विधायक
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि शहीद स्थलों को विकसित कर पूर्व विधायक सावना लकड़ा के अधूरे कार्यों व उनके विकास के सपनों को पूरा करूंगा. साथ ही शहीद स्थल चुटूपालू घाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. शहीद स्थल चुटूपालू, शहीद टिकैत उमरांव सिंह के गांव खटंगा व शेख भिखारी के गांव खुदिया लोटवा में सरकार की ओर से गरीब असहायों के बीच कंबल बांटे गये.
शहादत दिवस पर वीरों को दी गयी श्रद्धांजलि
हटिया. अमर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस हटिया चांदनी चौक स्थित शहादत स्मारक स्तंभ के पास मनाया गया.
मौके पर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी ठाकुर नवीननाथ शाहदेव व राजा मदिरा मुंडा के वंशज गंदुरा मुंडा ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही वीरों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देन का संकल्प लिया. नवीननाथ शाहदेव ने शहीदों के परिजनों को उचित सम्मान देन, रोजगार व नौकरी की व्यवस्था करने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन सूरज नाथ शाहदेव, स्वागत भाषण एनेम टूटी व धन्यवाद ज्ञापन पंकज घोष ने किया. मौके पर कैलाश यादव, जय किशन राम, केके गुप्ता, माधव कच्छप, ओम प्रकाश यादव, रंजीत लाल, उमेश प्रसाद, सत्यप्रकाश, रमेश पुष्कर, शंभु शाहदेव, सीता रामनाथ शाहदेव, राहुल शाहदेव, मोनिका समेत अन्य मौजूद थे.
शहीद शेख भिखारी का बलिदान दिवस मना
इटकी. शमीमाबाद स्थित आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को अमर शहीद शेख भिखारी का बलिदान दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड के जिप सदस्य लाल रामेश्वरनाथ शाहदेव ने कहा कि शेख भिखारी देश के महान स्वतंत्रता सेनानी थे. देश को आजाद कराने के दौरान अंग्रेजों ने उन्हें चुटुपालु घाटी में फांसी दे दी और वे शहीद हो गये. जिप सदस्य शाहदेव ने स्वतंत्रता लड़ाई के दौरान शेख भिखारी के हैरतअंगेज कारनामों की चर्चा की.
इस अवसर पर केंद्र के निदेशक जमाल, तलत आरा, संध्या बरियार, इशरत जहां, अर्चना महतो ,नूपुर टोपनो, आशा, रानी, कमला, सुबानी होरो सहित अन्य शामिल थे. इधर फातिमा गर्ल्स रेसिडेंशियल एकेडमी में भी शहीद भिखारी के बलिदान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक नसीम अनवर नदवी, तब्बसुम फातिमा, हाजी इसराइल अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement