28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कृषि, उद्योग को 24 घंटे मिले बिजली

रांची : अंतरराष्ट्रीय संस्था आइएसइपी एवं बिजली वितरण निगम की ओर से मंगलवार को झारखंड एनर्जी एक्सेस पर होटल रेडिशन ब्लू में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव आरबी शाही ने कहा कि देश में बिजली की कमी नहीं है, फिर भी लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं […]

रांची : अंतरराष्ट्रीय संस्था आइएसइपी एवं बिजली वितरण निगम की ओर से मंगलवार को झारखंड एनर्जी एक्सेस पर होटल रेडिशन ब्लू में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव आरबी शाही ने कहा कि देश में बिजली की कमी नहीं है, फिर भी लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. विश्व में 2700 किलोवाट प्रति व्यक्ति बिजली उपलब्ध है, जबकि भारत में 1200 किलोवाट प्रति व्यक्ति बिजली उपलब्ध है. वहीं झारखंड में यह आंकड़ा 700 किलोवाट प्रति व्यक्ति है.गांवों में यह घट कर 200 किलोवाट प्रति व्यक्ति पर पहुंच जाता है.
उन्होंने कहा कि देश के विकास जैसे- कृषि, व्यापार, उद्योग आदि क्षेत्रों के लिए 24 घंटे सातों दिन बिजली बहुत जरूरी है. झारखंड में 99 प्रतिशत लोगों तक बिजली पहुंच चुकी है, मगर बिजली कितनी देर मिल रही है, यह काफी महत्वपूर्ण है. देश में एटीएंडसी लॉस जहां 19 प्रतिशत है, वहीं झारखंड में यह 29 प्रतिशत है. इससे साफ जाहिर है कि कुछ लोग ईमानदारी से बिजली बिल का भुगतान कर रहें हैं, जबकि कुछ लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं. इस लॉस के पीछे ट्रांसमिशन एवं वितरण की कमी है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे सातों दिन बिजली देने में अधिक दिक्कत है, तो बिजली वितरण कंपनियों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर देना चाहिए. प्राइवेट कंपनियों को यह व्यवस्था सौंप देनी चाहिए.
कार्यक्रम में बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि विगत पांच वर्षों में बिजली वितरण एवं ट्रांसमिशन सुधार की दिशा में कई कार्य किये गये. झारखंड के शत-प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंच चुकी है. क्वालिटी पूर्ण बिजली के लिए कई कार्य जारी हैं और कई कार्य किये जाने की जरूरत है. इसका फायदा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें