13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रामकुमार सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष, कई प्रस्ताव पास

रांची/ मेसरा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की वार्षिक आमसभा मंगलवार को बांधगाड़ी (दीपाटोली) में हुई. मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने कहा कि महासंघ की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. नयी सरकार जन भावनाओं को समझने वाली है. मंत्रिमंडल के गठन के बाद महासंघ के पदाधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारियों व मंत्री […]

रांची/ मेसरा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की वार्षिक आमसभा मंगलवार को बांधगाड़ी (दीपाटोली) में हुई. मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने कहा कि महासंघ की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. नयी सरकार जन भावनाओं को समझने वाली है. मंत्रिमंडल के गठन के बाद महासंघ के पदाधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारियों व मंत्री की वार्ता आयोजित की जायेगी. आमसभा में संस्थापक दिनेश सोनी, महासंघ के संरक्षक कमलाकांत झा, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रामाशंकर सिंह, मनोज साहू, ओमप्रकाश, मनोज साहूमौजूद थे
कई प्रस्ताव पारित : आमसभा में कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें सामाजिक संगठन से जुड़े राजनीतिक व गैर राजनीतिक व्यक्ति यूनियन के पदाधिकारी हो सकते हैं, गरीब ऑटो चालकों की परमिट की समस्या का निदान, पर्यावरण चालान के नाम पर केवल ऑटो चालकों को परेशान नहीं करना, झारखंड के किसी भी जिले में जिसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन चालकों पर न्याय पूर्वक विचार करने, बैंक खाता का संचालन महासंघ के संस्थापक, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष करेंगे शामिल था.
चुने गये प्रदेश अध्यक्ष : आमसभा में 2020 के लिए रामकुमार सिंह महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये. वहीं महासचिव रामाशंकर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी संस्थापक के रूप में कार्य करेंगे. बुधवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा. मौके पर ओमप्रकाश, मनोज साहू, संजय पटेल, वीरेंद्र सिंह, शिशिर कुमार, अमर मुंडा, अाकाश भारती, पप्पू सिंह, प्रमोद कुमार, विष्णु सोनी, आनंद वर्मा, जुम्मन, धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, बृजेश, मुकेश सिंह, तबरेज अहमद, प्रकाश शर्मा, ललन सिंह सहित काफी संख्या में ऑटो चालक व मालिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें