27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खमेर रूज के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष समेत एक को उम्रकैद

-अदालत ने मानवता के खिलाफ अपराध, चरमपंथ, राजनीतिक उत्पीड़न और अन्य अमानवीय कृत्यों का दोषी पाया एजेंसियां, नाम पेन्हखमेर रुज के दो पूर्व नेताओं को गुरुवार को कंबोडिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित अदालत ने मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी. इस निर्दयी शासन के नेताओं को पहली बार सजा […]

-अदालत ने मानवता के खिलाफ अपराध, चरमपंथ, राजनीतिक उत्पीड़न और अन्य अमानवीय कृत्यों का दोषी पाया एजेंसियां, नाम पेन्हखमेर रुज के दो पूर्व नेताओं को गुरुवार को कंबोडिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित अदालत ने मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी. इस निर्दयी शासन के नेताओं को पहली बार सजा मिली है. न्यायाधीश नील नोन ने कहा,’ ब्रदर नंबर 2 नुओन छेआ (88) और पूर्व राष्ट्र प्रमुख खीउ संफान (83) ‘मानवता के खिलाफ अपराधों, चरमपंथ, राजनीतिक उत्पीड़न और अन्य अमानवीय कृत्यों के दोषी हैं.’ दोनों नेता फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं, लेकिन न्यायाधीश ने कहा कि अपराध की गंभीरता ऐसी है कि ‘जब तक इस फैसले को अंतिम रूप नहीं दे दिया जाता, तब तक ये हिरासत में रहेंगे.’ दो सालों तक रहा जुल्म का शासन शिकायतकर्ताओं ने 1975 से 1979 के दौरान की ‘हत्याओं’ के दौर में आरोपियों की शासन में भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा मांगी थी. इस शासन के समय लगभग बीस लाख लोग मारे गये थे. दोनों आरोपी खमेर रूज के सबसे वरिष्ठ जीवित पूर्व अधिकारी हैं. दो साल की सुनवाई के बाद आया यह फैसला उन लोगों को न्याय दिला सकता है, जिन्होंने खमेर रूज के शासनकाल में मुसीबतें सहीं. इस शासन के पतन को तीन दशक हो चुके हैं. नाम पेन्ह की अदालत में फैसले का गवाह बनने के लिए, उस शासन के दौरान जीवित बचे कई दर्जन लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रा करते हुए जल्द ही पहुंच गये थे. फैसले के समय लगभग 900 कंबोडियाई लोग मौजूद थे.आरोपों से करते रहे इनकार आरोपी पूरी सुनवाई के दौरान इस बात से इनकार करते रहे कि उन्हें उस शासन द्वारा किये गये अपराधों की कोई जानकारी है. लेकिन दोनों ने ही खमेर रूज द्वारा कंबोडियाई लोगों को मिले कष्टों पर अफसोस जाहिर किया. उनकी बढ़ती उम्र और आरोपों की बड़ी संख्या को देखते हुए उनके खिलाफ जटिल मामले को छोटे-छोटे मुकदमों की कई शृंखलाओं के रूप में वर्ष 2011 में बांट दिया गया था. ‘ब्रदर नंबर 1’ पोल पॉट के नेतृत्व में खमेर रूज ने शासन के अत्याचारों के जरिये कंबोडिया के लगभग हर परिवार को प्रभावित किया. आधुनिक समाज को समाप्त कर दिया था. पोल पॉट की मृत्यु 1998 मंे हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें