रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का पद खाली है. काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल वर्तमान में बताैर कार्यवाहक अध्यक्ष कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने बजट में अधिवक्ताअों के कल्याण योजनाअों के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. साथ ही अधिवक्ताअों का जीवन बीमा भी कराया है.
उसी तर्ज पर झारखंड में भी राज्य सरकार से अधिवक्ताअों के कल्याण के लिए सहयोग मांगा जायेगा. अध्यक्ष पद के चुनाव के बारे में श्री शुक्ल ने बताया कि पद रिक्त रहने के कारण चुनाव कराना आवश्यक है. यह चुनाव 45 दिनों के अंदर कराने का प्रावधान है. जल्द ही चुनाव की तिथि का निर्धारण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार ने 30 दिसंबर को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था. इसके बाद उपाध्यक्ष राजेश कु शुक्ल ने कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया था.