रांची. हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में बुधवार को आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर भानुमति ने न्यूज लेटर के दूसरे अंक का विमोचन किया. न्यूज लेटर में हाइकोर्ट द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी दी गयी है.
पत्रिका से झारखंड न्यायपालिका में किये जा रहे प्रयोग और उनका क्या असर रहा, इसकी भी जानकारी मिलती है. न्यायिक अधिकारियों को अप-टू-डेट रखने के लिए उन्हें नये लैपटॉप उपलब्ध कराये गये हैं.
लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है. मिशन मोड कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह निचली अदालतों में 20 सबसे पुराने केस के निष्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है. हाइकोर्ट के वर्तमान परिसर में थ्री स्टोरी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है. हाइकोर्ट व निचली अदालतों में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए नियुक्ति की गयी है.
एक जनवरी को झारखंड हाइकोर्ट में 61,957 मामले लंबित थे, जिसमें सिविल के 31,694 व क्रिमिनल के 30,263 मामले शामिल हैं. सभी जिला व अनुमंडलीय न्यायालयों में दिसंबर 2013 तक के सिविल व क्रिमिनल मामलों की अद्यतन जानकारी दर्ज है. विमोचन के समय वरिष्ठ न्यायाधीश डीएन पटेल, न्यायाधीश आरआर प्रसाद, न्यायाधीश प्रशांत कुमार, न्यायाधीश पीपी भट्ट, न्यायाधीश एचसी मिश्र, न्यायाधीश डीएन उपाध्याय, न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, न्यायाधीश एस चंद्रशेखर, न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता सहित रजिस्ट्री के कई अधिकारी उपस्थित थे.