22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विधानसभा के नये भवन में शॉट सर्किट से लगी थी आग

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के कुटे में बने विधानसभा के नये भवन के वेस्ट हॉल में चार दिसंबर की रात आग लगने की घटना को लेकर एफएसएल ने फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है. यह रिपोर्ट केमिकल जांच के आधार पर तैयार की गयी है. एफएसएल के रिपोर्ट में में आग लगने का कारण […]

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के कुटे में बने विधानसभा के नये भवन के वेस्ट हॉल में चार दिसंबर की रात आग लगने की घटना को लेकर एफएसएल ने फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है. यह रिपोर्ट केमिकल जांच के आधार पर तैयार की गयी है. एफएसएल के रिपोर्ट में में आग लगने का कारण शॉट सर्किट होना बताया है. हालांकि शॉट सर्किट किस वजह से हुई, इस बात का स्पष्ट उल्लेख रिपोर्ट में नहीं है.
उल्लेखनीय है कि घटना स्थल से जब्त अवशेष के आधार पर पूर्व में भी एफएसएल ने आरंभिक रिपोर्ट तैयार की थी. उस वक्त भी आग लगने का कारण शॉट सर्किट होना बताया गया था. ऐसे में एफएसएल की केमिकल जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि घटना स्थल पर कोई संदिग्ध या किसी दूसरे व्यक्ति ने प्रवेश कर किसी विस्फोटक या किसी ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग कर घटना को अंजाम नहीं दिया था.
आग लगने से वेस्ट हॉल के फर्नीचर, सीलिंग सहित अन्य सामान जल गये थे. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों के सहयोग पर आग पर काबू पाया गया था. लेकिन इससे पहले अधिकांश सामान बरबाद हो चुके थे. आग लगने की यह घटना भवन के हैंडओवर होने से पांच दिन पहले हुई थी. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया था. एफएसएल ने जांच के लिए जले हुए कई नमूने जब्त किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें