23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सात हत्याकांडों का खुलासा करना रांची पुलिस के लिए होगी चुनौती

अजय दयाल वर्ष 2018 व 2019 में घटनाओं को दिया गया था अंजाम रांची : राजधानी में वर्ष 2018 व 2019 में सात लोगों की हुई हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. ऐसे में नये साल में इन मामलों का खुलासा करना रांची पुलिस के लिए चुनौती होगी. लालपुर के गुरुनानक स्कूल […]

अजय दयाल
वर्ष 2018 व 2019 में घटनाओं को दिया गया था अंजाम
रांची : राजधानी में वर्ष 2018 व 2019 में सात लोगों की हुई हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. ऐसे में नये साल में इन मामलों का खुलासा करना रांची पुलिस के लिए चुनौती होगी. लालपुर के गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद, पंडरा के जमीन कारोबारी व होटल व्यवसायी सामी मुंडा, पूर्व पत्रकार अमित टोपनो, अरुण किसपोट्टा व ग्राम सभा के सचिव शंकर सुरेश के दोस्त सामु तथा अशोक नगर राेड नंबर एक स्थित निजी चैनल के ऑफिस में अग्रवाल बंधुओं की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ इनमें से एक भी मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है़
2018 सात जुलाई को लालपुर सब्जी मंडी के पास गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की हत्या गोली मार कर दी गयी थी़ आरोपियों के बारे में बताने या उन्हें पकड़वाने के लिए पहले 50 हजार, फिर पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है़
दो दिसंबर को जमीन कारोबारी व होटल संचालक पंडरा के बजरा निवासी सामी मुंडा को गोली मार दी गयी थी़ 15 दिसंबर को इलाज के क्रम में रिम्स में मौत हो गयी थी़ इस मामले में कई लोगों से पूछताछ हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
10 दिसंबर को डाेरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा में पत्रकार अमित टोपनो की हत्या कर दी गयी थी़ अमित मूल रूप से खूंटी का निवासी था और रांची के लोआडीह में रहकर कार भाड़े पर चलाता था़
29 दिसंबर को डोरंडा-नामकुम रोड में बड़ा घाघरा के समीप जमीन कारोबारी अरुण किसपोट्टा की हत्या कर दी गयी थी़ मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ लेकिन अब तक कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया.
2019 आठ जनवरी को डाेरंडा के घाघरा में ग्राम सभा के सचिव शंकर सुरेश के दोस्त सामू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में शंकर भी जख्मी हो गये थे़ डोरंडा क्षेत्र में एक महीने में हुई तीन हत्याओं का खुलासा नहीं होने पर डीआइजी एवी होमकर घटनास्थल पर गये थे अौर तत्कालीन डोरंडा थाना प्रभारी व हटिया डीएसपी को फटकार भी लगायी थी़ इसके बाद भी नतीजा सिफर रहा.
सात मार्च को अशोक नगर रोड नंबर-एक स्थित निजी चैनल के ऑफिस में चैनल हेड लोकेश ने व्यवसायी बंधु हेमंत अग्रवाल व महेंद्र अग्रवाल की हत्या कर दी थी़ इस मामले में भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें