Advertisement
पतना में घुसा तेंदुआ, आठ को किया जख्मी
पतना : जंगल से भटक कर एक तेंदुआ पतना प्रखंड क्षेत्र के तलबड़िया मोहली टोला के समीप पहुंच गया. तेंदुआ ने करीब आठ लोगों को घायल कर दिया है. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे ग्रामीण ताला मुर्मू खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसकी ओर भागता हुआ तेंदुआ आया और उसके हाथ […]
पतना : जंगल से भटक कर एक तेंदुआ पतना प्रखंड क्षेत्र के तलबड़िया मोहली टोला के समीप पहुंच गया. तेंदुआ ने करीब आठ लोगों को घायल कर दिया है.
मंगलवार की सुबह करीब सात बजे ग्रामीण ताला मुर्मू खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसकी ओर भागता हुआ तेंदुआ आया और उसके हाथ को काट कर घायल कर दिया. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक तेंदुआ भागते हुए मोहली टोला में सिलबेस्टस हेंब्रम के घर में जा घुसा. यह देखकर सिलबेस्टस चालाकी दिखाते हुए अपने बच्चे व परिवार को लेकर घर से बाहर भागा.
तब तक गांव में चारों ओर शोर मच गया. इसी बीच तेंदुआ ने वहां से निकल कर क्रिस्टोन मुर्मू, सोहिद यादव, मंटू दास, भोला किस्कू, भीम राय, सुशील तुरी समेत आठ लोगों को घायल कर दिया और झाड़ी की ओर भाग गया. तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जब झाड़ी की ओर जमा होने लगी, तो पुन: तेंदुआ सिलबेस्टस हेंब्रम के निर्माणाधीन पीएम आवास में जा घुसा. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.
तेंदुआ को पकड़ने में जुटा वन विभाग
वन विभाग की टीम करीब 11 बजे पतना मोहली टोला पहुंची और निर्माणाधीन सिलबेस्टस हेंब्रम के पीएम आवास के समीप जाल लगाया. इसी बीच तेंदुआ पुन: भागकर मिट्टी के एक मकान में जा घुसा. जहां पर वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए जाल लगाना शुरू किया. वन विभाग की टीम डीएफओ विकास पालिवाल, रेंजर रविंद्र तिवारी के साथ तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement