साल 2019 विदा हो गया नये साल के स्वागत और उमंग में लोग डूबे है़ं हर किसी के जीवन में एक नयी बेला की शुरुआत हो चुकी है़ शासन-प्रशासन से लोगों की उम्मीदें होती है़ं शासन लोकहित में उनकी समस्याओं को दूर करे, ऐसी ही आशाओं के बीच 2020 का सूर्योदय हुआ है़ सरकार के विभिन्न विभागों ने आनेवाले वर्षों के लिए योजनाएं तैयार की है़ं ऐसी योजनाएं, जिससे लोगों का जीवन स्तर बदलेगा.
स्वास्थ्य रिम्स
रिम्स में तैयार हो रहा विश्राम सदन
पावर ग्रिड के सहयोग से रिम्स परिसर में विश्राम सदन का निर्माण किया जा रहा है. इसमें रिम्स में इलाज कराने आये मरीजों के परिजन को इसमें रहने की सुविधा मिलेगी. विश्राम गृह में ठहरने के नाम पर परिजनों से मामूली पैसा लिया जायेगा.
-विश्राम सदन का निर्माण 15 करोड़ से किया जा रहा है
-विश्राम सदन में 243 परिजनों के रहने की सुविधा होगी.
-ग्राउंड फ्लोर पर किचन की व्यवस्था भी होगी, जिसमें न्यूनतम दर पर खाना मिलेगा.
क्षेत्रीय नेत्र संस्थान होगा शुरू
आंख के मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए रिम्स परिसर में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान खोला जायेगा. भवन का निर्माण 90 फीसदी हो गया है. यह संस्थान 42 करोड़ से तैयार किया जा रहा है. केंद्र सरकार क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के विकास के लिए प्रत्येक साल फंड उपलब्ध करायेगी.
-संस्थान में आंख से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का होगा इलाज
-नवजात व छोटे बच्चों में होने वाली आंख की बीमारी का इलाज भी होगा
न्यूक्लियर मेडिसिन, हिमेटोलॉजी समेत कई तरह का होगा इलाज
रिम्स में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, इंड्रोक्राइम, न्यूक्लियर मेडिसिन व हिमेटोलॉजी से संबंधित बीमारी के इलाज की सुविधा मिलेगी. रिम्स प्रबंधन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद ये नये विभाग शुरू हाेंगे.
-गैस व पेट की बीमारी का इलाज संभव होगा.
-हार्मोन से होने वाली बीमारी का इलाज होगा.
-खून के विकारों की जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी.
नगर निगम व नगर विकास
कांटाटोली फ्लाइओवर
शहर को जाममुक्त करने की दिशा में कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. अगस्त 2018 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
1250 मीटर लंबे इस फ्लाइओवर के निर्माण में 250 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी
– शहर की बड़ी आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी.
– फ्लाइओवर निर्माण का कार्य मोदी प्रोजेक्ट्स द्वारा किया जा रहा है.
चार कंपनियों के हाथों में होगी सफाई व्यवस्था
नये साल में शहर की सफाई व्यवस्था में परिवर्तन किया जायेगा. चार कंपनियों को शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा जायेगा. निगम की योजना है कि चार कंपनी को काम सौंपे जाने से कंपनियों के बीच में आपसी प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी. इससे शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी.
– एक कंपनी घर से कूड़ा उठाने का काम करेगी
-दूसरी कंपनी डस्टबीन से कूड़ा उठाने का काम करेगी.
-तीसरी कंपनी कचरा ट्रांसफर स्टेशन से कूड़ा उठाकर झिरी में डंप करेगी.
-चौथी कंपनी झिरी में कचरे का निष्पादन करेगी.
नये साल में शहर के पार्कों में होगी फ्री इंट्री
नये साल में रांची नगर निगम शहर के पार्कों को आम जनता के लिए फ्री करने की तैयारी में है. इसके तहत पार्कों में अब प्रवेश करने पर किसी प्रकार का शुल्क आम जनता को नहीं देना होगा.
– पार्कों को अब ठेकेदारों के बजाय स्वयंसेवी संस्थाएं संचालित करेंगी
– संस्था ही पार्कों की देखरेख करेगी, बदले में निगम विज्ञापन लगाने के लिए नि:शुल्क जगह उपलब्ध करायेगा.
रवींद्र भवन
कचहरी चौक के समीप 155 करोड़ की लागत से रवींद्र भवन का निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है.
-रवींद्र भवन बनने से राजधानी के कलाकारों को कला का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा.
-कल्चरल इवेंट के लिए इस भवन में जगह उपलब्ध करायी जायेगी
भगवान बिरसा की जीवनी को लेजर शो के माध्यम से देखेंगे लोग
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का सौंदर्यीकरण 145 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. दो चरणों में होने वाले इस कार्य के पहले फेज में बिरसा मुंडा जेल व बिरसा मुंडा संग्रहालय का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. दूसरे फेज में 19 एकड़ में फैले बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
– पार्क में भगवान बिरसा की जीवनी को लेजर शो के माध्यम से दिखाया जायेगा
– जेल परिसर में ही भगवान बिरसा की 35 फीट ऊंची प्रतिमा होगी.
– स्वतंत्रता आंदोलन व झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले शहीदों की प्रतिमा होगी.
– वाटर पार्क बनाया जायेगा, जिसमें झारखंड के चारों धाम का दर्शन करने का मौका मिलेगा.
– अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था होगी, जिसमें 175 कार व 300 से अधिक दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे
बड़ा तालाब में वोटिंग की सुविधा मिलेगी
बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य इस वर्ष पूरा हो जायेगा. इस पर 14 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे. इसके लिए तालाब के चारों ओर पाथ वे बनाया जा रहा है. तालाब के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की जायेगी.
– बैठने के लिए बेंच व डेस्क लगाये जायेंगे
– तालाब में वोटिंग की सुविधा मिलेगी
– तालाब के बीच में स्थित दो टापू में रेस्टोरेंट खोलने की भी तैयारी है
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
– एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुणे, चेन्नई व लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना बनायी है.
– एयरपोर्ट परिसर में बन रही एयर ट्रैफिक बिल्डिंग चालू होगी. इसकी लागत करीब 140 करोड़ रुपये है. इससे विमानों के परिचालन में सुविधा होगी
– आठ मंजिला तथा 35 मीटर ऊंची यह बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगी
– विमानों के लिए तीन नये पार्किंग वे का निर्माण किया जायेगा.
– दो नये एरो ब्रिज लगाया जायेगा, जिससे यात्री सीधे विमान से टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करेंगे.
– नयी कार पार्किंग पॉलिसी की घोषणा की जायेगी.
10 टेक्सटाइल उद्योगों से होगा उत्पादन शुरू, मिलेगा रोजगार
नये वर्ष में रोजगार की उम्मीदें बढ़ी है़ं 10 टेक्सटाइल उद्योग लगने की उम्मीद है़ इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा़ हुनरमंद लोगों को काम मिलेगा़ राज्य के विकास में यह बड़ी लकीर होगी़
-सिल्क पार्क इरबा पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा
-मेगा फूड पार्क के चालू होने की संभावना है
-हाइटेंशन-इइएफ पर फैसला हो जायेगा
-प्लास्टिक पार्क देवघर शुरू हो जायेगा
बदले रूप में दिखेगा रांची रेलवे स्टेशन
रांची रेलवे स्टेशन नये रूप में दिखेगा. लोहरदगा-टोरी लाइन पर टीएसएस का काम पूरा होने से कई और ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी. रांची व हटिया स्टेशन पर लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी लगायी जायेगी.
-प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी.
-स्टेशन पर विश्रामगृह व स्टेशन के बाहर व अंदर शौचालय की सुविधा होगी.
-हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण का काम जून तक पूरा हो जायेगा.
स्पोर्ट्स मिलेगा नया एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड
बरियातू बालिका उच्च विद्यालय में हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड तैयार किया गया है. इस पर लगभग पांच करोड़ की लागत आयी. सिर्फ उदघाटन होना बाकी है.
-एक साल में इस ग्राउंड को तैयार किया गया है.
-बरियातू हॉकी सेंटर के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए मोरहाबादी नहीं जाना पड़ेगा.
फुटबॉल और बैडमिंटन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस शुरू होगा
खेल विभाग की ओर से 2020 में फुटबॉल व बैडमिंटन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस की शुरुआत की जायेगी. एकलव्य केंद्र के नाम से फुटबॉल का सेंटर मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खोला जायेगा. वहीं बैडमिंटन का सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी मोरहाबादी के मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर सेंटर में खोला जायेगा. दोनों खेलों में 32-32 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा और विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर सेंटर Â मोरहाबादी के मंदिर मैदान के बगल में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर सेंटर तैयार किया जा रहा है. यहां बैडमिंटन, स्क्वैश और टेबल टेनिस के खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर सकते हैं. 2018 में इसका काम शुरू हुआ था. 2020 में इसके शुरू होने की उम्मीद है.
पथ निर्माण विभाग
बिछेगा सड़कों का जाल, होगी सहूलियत
वर्ष 2020 में करीब 14 महत्वपूर्ण बड़ी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इनमें से कई पर काम शुरू हो चुका है. इस साल काम पूरा करने का लक्ष्य है. यह उम्मीद जतायी जा रही है कि नये वर्ष में इन इलाकों को नयी सड़कें मिल जायेंगी.
– 54.30 किमी लंबा घाघरा-नेतरहाट रोड का मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण कार्य.
– 53.97 किमी लंबा हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा-खलारी-बिजूपाड़ा रोड का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण.
– 58.83 किमी लंबी चाईबासा-टोंटो-रोम रोड का मजबूतीकरण, चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य कई पुलों के साथ.
-53.97 किमी लंबा हजारीबाग-कटकमसांडी-चतरा रोड का अपग्रेडेशन कार्य.
-47 किमी लंबी बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क का निर्माण कार्य.
-36 किमी लंबा पतरातू-हेंदेगिरी-मैक्लुस्कीगंज रोड का अपग्रेडेशन. इसमें पुल भी बनेंगे.
-32 किमी लंबा गोविंदपुर चौक से महुदा मोड़ होते हुए शार्मिक चौक, बैंक मोड़ धनबाद का फोरलेन कार्य .
-37 किमी लंबा पिठोरिया-ठाकुरगांव-बुढ़मू-रायखलारी रोड का अपग्रेडेशन कार्य.
-राज्य के 21 शहरों के लिए बाइपास का निर्माण.
-राज्य में पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण 23 सड़कों का निर्माण.
एलिवेटेड रोड और आरओबी बने
– वर्षों के इंतजार के बाद रातू रोड में एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा.
– कांके रोड से शुरू होकर रातू रोड को क्रॉस करते हुए हरमू रोड तक फ्लाई ओवर का निर्माण होगा.
– पिस्का (नगड़ी) में रेलवे लाइन के ऊपर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा.
– रांची रिंग रोड के सात चरणों के काम में से पांच चरणों का काम हो गया है. अब दो चरण फेज वन व टू का काम बाकी है.
– एनएच 23 पर पलमा (बेड़ो) से गुमला तक फोरलेन का काम शुरू हो सकता है.
– एनएच 75 पर कुड़ू से डालटनगंज तक फोरलेन का काम शुरू होने की संभावना है.
– रांची-टाटा रोड का काम पूर्ण नहीं हो सका है, उसे पूरा किया जा सकता है.
बिजली विभाग
देवघर में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट होगा शुरू
बिजली आम लोगों के लिए मूलभूत जरूरत है़ नये वर्ष में बिजली की किल्लत दूर करने के प्रयास किये जायेंगे. बिजली की आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जायेगा़ इस वर्ष में इस विभाग से लोगों की कई उम्मीदें जुड़ी है़ं विभाग की कई योजनाएं भी पाइप लाइन में है़
– बिरसा चौक से मेनरोड, कचहरी चौक और पिस्का मोड़ तक भूमिगत केबल बिछाये जायेंगे.
-सिल्ली, अनगड़ा और इरबा में ग्रिड सब स्टेशन चालू हो जायेंगे.
-2655 करोड़ की लागत से 25 नये ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन बनेंगे.
-गेतलसूद डैम में फ्लोटिंग पावर प्लांट चालू हो जायेगा.
कल्याण विभाग
13 नये एकलव्य विद्यालय होंगे शुरू
– इस वर्ष 13 नये एकलव्य विद्यालयों का संचालन शुरू हो सकता है.
-पहले से संचालित नौ आवासीय विद्यालय मॉडल विद्यालय बनाये जायेंगे.
-प्लस टू वाले 11 स्कूलों में सिर्फ साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई होगी (अभी साइंस स्ट्रीम नहीं है). कला संकाय के विद्यार्थियों को सरकार के अन्य इंटर या डिग्री कॉलेज में पढ़ना होगा.
-कल्याण विद्यालयों के नौवीं से 11वीं तक के 100-100 यानी राज्य भर के स्कूलों के 400 विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए कोचिंग की निशुल्क सुविधा मिलेगी.
कल्याण विभाग नये वर्ष में 13 नये एकलव्य विद्यालयों की शुरुआत करेगा. आदिम जनजाति के बच्चों की पढ़ाई होगी. गरीबों तक शिक्षा पहुंचाने की शुरुआत है़
शिक्षा
चार वर्षों बाद होगी टेट की परीक्षा
वर्ष 2020 में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा होने की उम्मीद है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसके लिए जैक को पत्र भेज दिया है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा होने की उम्मीद है.
मार्च में इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकती है. परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल लेगी. राज्य में वर्ष 2016 के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने का प्रावधान है, पर झारखंड में प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई. अब प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने को कहा गया है.
– नयी प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनेगी.
– प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना.
– राज्य के उच्च विद्यालयों में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी.
– विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
– नये स्थानांतरण नियमावली के तहत शिक्षकों का स्थानांतरण .
– स्कूलों में किचन गार्डेन योजना शुरू होगी.
– राज्य के सभी पंचायतों में एक विद्यालय को लीडर स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा.
– पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली बनाने की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना.
– प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के शिक्षकों को लंबित प्रोन्नति मिलने की संभावना
– दो इंजीनियरिंग कॉलेज गोला व जमशेदपुर में खोले जायेंगे.
– सात पॉलिटेक्निक कॉलेज जामताड़ा, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, बगोदर, गोड्डा व खूंटी में खोले जायेंगे.
– जेपीएससी द्वारा विवि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सकती है.