Advertisement
झारखंड के चुनाव का असर बिहार पर पड़ेगा : जयप्रकाश नारायण यादव
राजद नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा रांची : राजद के झारखंड प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने नफरत फैलानेवालों की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया. […]
राजद नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा
रांची : राजद के झारखंड प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने नफरत फैलानेवालों की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया. अब राज्य में विकास का बयार बहेगा.
उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि झारखंड के चुनाव का असर बिहार पर भी पड़ेगा. केंद्र सरकार सीएए व एनपीआर लोकर संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. राजद अमन पसंद, सदभावना को मानने वाली पार्टी है. रघुवर सरकार में पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज, सेविका-सहायिका के साथ अत्याचार, महंगाई, रोजगार, भ्रष्टाचार चरम पर रहा. इसका कारण राज्य की जनता आक्रोशित थी. राज्य की जनता ने महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत देकर स्थायी और काम करनेवाली सरकार को चुना है.
मौके पर राजद कोटे से मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता का स्वागत किया गया. श्री यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षीय दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार के साथ अब पार्टी गठबंधन नहीं करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement