सिवरेज ड्रेनेज प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए हुई बैठकजिका के प्रतिनिधिमंडल प्रोजेक्ट में हर संभव मदद करने को तैयारपानी को ऊपरी इलाकों में पहुंचाने के लिए सात पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगातसवीर सुनील गुप्ता की रांची. शहर के प्रस्तावित सिवरेज ड्रेनेज प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने को लेकर बुधवार को जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जिका) के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम सभाकक्ष में निगम अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में जिका के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिवरेज ड्रेनेज योजना को धरातल पर उतारने को लेकर उन्होंने निगम से भूमि व जमीन अधिग्रहण संबंधी कुछ सुझाव मांगे थे. परंतु उन सवालों का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है. इस दौरान जिका के प्रतिनिधिमंडल ने निगम अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे इस प्रोजेक्ट में हर संभव मदद करने को तैयार हैं. निगम जैसे-जैसे फेज वाइज काम पूरा करता जायेगा, जिका उसे राशि उपलब्ध कराती जायेगी. इस अवसर पर जिका के कोजी होंडा, एमपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, निगम सीइओ मनोज कुमार, डिप्टी सीइओ ओमप्रकाश साह, रामकृष्ण कुमार, डॉ अजय कुमार, सुरजेन कपरदार उपस्थित थे. जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ करे निगम : बैठक में जिका के कोजी होंडा ने कहा कि जोन टू के सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के लिए नामकुम में जगह चिह्नित की गयी है. जगह यहां पर्याप्त है, परंतु आसपास में कुछ घर बने हुए हैं. भविष्य में जब यहां ट्रिटमेंट प्लांट का निर्माण होगा, तो लोगों को परेशानी होगी. इसलिए प्लांट से इसे थोड़ी दूरी में बसाये जायें. बैठक में जिका के अधिकारियों ने कहा कि चार जोन में से नामकुम जोन का प्लांट सबसे बड़ा होगा. इस जोन में अपर बाजार, मेन रोड, लालपुर, कोकर, कांटाटोली व चुटिया क्षेत्र के सिवरेज को कनेक्ट किया जायेगा. इस प्लांट में प्रतिदिन 86 मिलियन लीटर गंदा पानी पहुंचेगा. जिका ने प्रेजेंटेशन में बताया कि जोन टू के लिए किये जा रहे इस कार्य में 504 किमी सिवरेज पाइपलाइन व 262 किलोमीटर ड्रेनेज की पाइपलाइन बिछायी जायेगी. निचले इलाके से पानी को ऊपरी इलाकों में पहुंचाने के लिए सात पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. एक्सपर्ट लोगों की टीम बनाये निगम : बैठक में जिका की टीम ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर एक्सपर्ट लोगों की टीम बनाये. टीम में कर्मठ अभियंताओं को रखा जाये. साथ ही एक कमेटी का गठन नगर निगम करे.
भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये निगम
सिवरेज ड्रेनेज प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए हुई बैठकजिका के प्रतिनिधिमंडल प्रोजेक्ट में हर संभव मदद करने को तैयारपानी को ऊपरी इलाकों में पहुंचाने के लिए सात पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगातसवीर सुनील गुप्ता की रांची. शहर के प्रस्तावित सिवरेज ड्रेनेज प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने को लेकर बुधवार को जापान इंटरनेशनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement