22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 43 लाख बचत खाताधारकों को रखना ही होगा न्यूनतम बैलेंस

नियमों में बदलाव, अब डाकघरों में 50 की जगह 500 रु से खुलेगा खाता रांची : झारखंड के पोस्ट ऑफिस से जुड़े करीब 43 लाख बचत खाताधारकों को अब अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस का ध्यान रखना होगा. वित्त मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के लिए सर्विस नियमों में बदलाव किया है. ताजा बदलाव […]

नियमों में बदलाव, अब डाकघरों में 50 की जगह 500 रु से खुलेगा खाता
रांची : झारखंड के पोस्ट ऑफिस से जुड़े करीब 43 लाख बचत खाताधारकों को अब अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस का ध्यान रखना होगा. वित्त मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के लिए सर्विस नियमों में बदलाव किया है. ताजा बदलाव के बाद अब पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (पीओएसए) खोलना महंगा हो गया है. सेविंग एकाउंट खोलने के लिए अब न्यूनतम 500 रुपये जमा करने होंगे, जबकि पहले 50 रुपये में खाता खुलता था.
हालांकि राज्य में नया सर्कुलर कब से लागू होगा, इसकी सूचना झारखंड डाक परिमंडल को नहीं मिली है. न्यूनतम राशि के तौर पर पांच सौ नहीं रहने पर खाते से सालाना 100 रुपये कट जायेंगे. हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना में 50 के गुणक में पैसे जमा कराने जैसे मामूली बदलाव को छोड़कर, पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (पीपीएफ), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) और किसान विकास पत्र (केवीपी) में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राज्य में एक करोड़ 24 लाख पोस्टल अकाउंट : लोगों के बीच पोस्ट ऑफिस के प्रति विश्वास अभी भी बरकरार है. मार्च 2019 तक राज्य में एक करोड़ 24 लाख 64 हजार से अधिक पोस्टल अकाउंट हैं. इसमें सेविंग एकाउंट की संख्या 43,49,182 है.
डिवीजन पोस्टल अकाउंट
की संख्या
रांची 2300274
सिंहभूम 1411808
धनबाद 1052839
संताल परगना दुमका 3879196
हजारीबाग 1564081
गिरिडीह 898744
पलामू 1356172

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें