पाला गिरने से सब्जी की खेती को नुकसान
इटकी : क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा गिर कर चार डिग्री पर पहुंच गया है. शनिवार की सुबह खेत-खलिहान में अोस की बूंदे जमी मिली. लोगों ने धूप में भी कनकनी महसूस की. शाम में कनकनी बढ़ने से लोग घरों में दुबक गये.
पाला गिरने से आलू, पत्तागोभी व टमाटर की फसल को नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. इधर, नगड़ी से सटे गांवों में भी खेत-खलिहानों में अोस की बूंदे जमी थी. रात में लोगों ने भी घर में भी कड़ाके की ठंड महसूस की. पिस्का, कुदलौंग, साहेर, डोकाटोली, केसारो, बरसा सहित अन्य कई गांवों में खुली जगहों में पाला गिरने की सूचना है. वहीं क्षेत्र में सरकार की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. किसानों का कहना है कि पाला के असर से आलू के पौधे काले हो जा रहे हैं.
इधर, बेड़ो व आसपास के क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा दिखा. वहीं पाला गिरने से आलू, टमाटर व फ्रेंचबिन समेत अन्य सब्जियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.