24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने क्षेत्र में विजेता की तरह लौटें

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से कहावरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने विधानसभा मॉनसून सत्र के समापन भाषण में सभी सदस्यों (विधायकों) से कहा कि सत्र के बाद अपने क्षेत्र में उसी तर लौटें जैसे एक विजेता कोई बड़ी जंग जीतने के बाद लौटता है. पांच वर्षों से संसदीय इतिहास के आप सभी नायक […]

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से कहावरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने विधानसभा मॉनसून सत्र के समापन भाषण में सभी सदस्यों (विधायकों) से कहा कि सत्र के बाद अपने क्षेत्र में उसी तर लौटें जैसे एक विजेता कोई बड़ी जंग जीतने के बाद लौटता है. पांच वर्षों से संसदीय इतिहास के आप सभी नायक हैं. तृतीय विधानसभा के 14 सत्रों में कुल 105 बैठकें हुई. कुल 1525 स्वीकृत अल्पसूचित प्रश्नों में से 240 तथा 4303 तारांकित प्रश्नों में से 337 के जवाब सदन में दिये गये. वहीं 1415 अतारांकित प्रश्न भी स्वीकृत हुए. उसी तरह शून्यकाल की 2105 सूचना, मुख्यमंत्री के 137 प्रश्न, 694 निवेदन व 193 याचिकाएं भी सभा में ली गयी. इस विधानसभा ने 274 गैर सरकारी संकल्प व तन राजकीय संकल्प स्वीकृत किये. सभा में 13 विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई तथा छह विषयों पर विशेष समिति का गठन किया गया. वहीं 75 विधेयक भी पारित हुए, इनमें से पांच विधेयक प्रवर समिति को सौंपे गये थे. इस अवधि में चार वार्षिक बजट व 12 अनुपूरक बजट भी पेश किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें