27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : ट्रक के धक्के से टेंपो पलटा चालक की मौत, चार घायल

रांची-गुमला मार्ग में पुरनापानी पुल के समीप घटी घटना बेड़ो : थाना क्षेत्र के पुरनापानी पोकोलोढोड़ा पुल के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर ट्रक के धक्के से यात्रियों से भरा टेंपो खेत में पलट गया. घटना में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर […]

रांची-गुमला मार्ग में पुरनापानी पुल के समीप घटी घटना
बेड़ो : थाना क्षेत्र के पुरनापानी पोकोलोढोड़ा पुल के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर ट्रक के धक्के से यात्रियों से भरा टेंपो खेत में पलट गया. घटना में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है. मृतक की पहचान खत्री खटंगा निवासी रंथू नाथ टंडन (45, पिता स्व द्वारिका नाथ टंडन) के रूप में की गयी.
वह भाड़े में टेंपो लेकर चलाता था. भरनो से सवारी लेकर बेड़ो आ रहा था. इस दौरान दुर्घटना घटी. वहीं घायलों में झिबली उरांइन (40), जोर्ज मिंज (40), सुकरमुनी देवी (60) व रूद खेस (55) शामिल हैं. झिबली उरांइन, सुकरमुनी देवी व रूद खेस को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है.
सड़क दुर्घटना में घायल : नामकुम. जामचुआं में वाहन की चपेट में आने से दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी सिकंदर गोड़ाइत गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके पैर में गंभीर चोट आयी है. रामपुर मुखिया महादेव मुंडा ने सिकंदर को 108 एंबुलेंस से रिम्स भिजवाया.
रातू. एनएच-75 पर मुरगू के समीप गुरुवार की रात टेंपो की चपेट में आने से पुरियो के पोस्टमैन नागेश्वर उरांव (59) की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार नागेश्वर अपनी पत्नी करमी देवी के साथ नगड़ी से चितरकोटा के रास्ते लौट आ रहे थे. मुरगू चौक पर सड़क पार करने के दौरान एक टेंपो उन्हें धक्का मार कर फरार हो गया. घायल नागेश्वर को मादी हॉस्पिटल बेलांगी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर घर पुरियो आ गये. घटना की जानकारी थाने को नहीं दी गयी. पंचायत की मुखिया ज्योति भगत ने शुक्रवार को घटना की जानकारी रातू पुलिस को दी. इसके उपरांत पुलिस ने शव को रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में अज्ञात टेंपो चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गोद में लिये बच्चे समेत स्कूटी से गिरी युवती, दोनों घायल
कर्रा. कर्रा-धुर्वा मार्ग पर बिनगांव के समीप स्कूटी से गिरने से मुरहू गोड़हा टोली निवासी सरिता मुंडू (18) घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार सरिता मुंडू अपनी भाभी के साथ स्कूटी से मुरहू से कच्चाबारी जा रही थी.
स्कूटी उसकी भाभी चला रही थी जबकि सरिता पांच माह के भतीजा को गोद में लेकर स्कूटी के पीछे बैठी थी. बिनगांव के समीप वह चलती स्कूटी से बच्चा समेत गिर पड़ी. घटना की सूचना पर कर्रा पुलिस उसे उठाकर सीएचसी कर्रा ले आयी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सरिता व उसके भतीजे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें