जैक ने घोषित की तिथि, रांची में होगी परीक्षा 338 उवि में होगी 2513 शिक्षकों की नियुक्ति संवाददाता, रांचीराज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालयों में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 28 अगस्त को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा में लगभग सात हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर रांची में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. राज्य भर के परीक्षार्थियों की परीक्षा रांची में ही होगी. वर्ष 2012 में हुई अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में रद्द की गयी जीव विज्ञान की परीक्षा के साथ-साथ झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में जीवविज्ञान की हुई परीक्षा में जो परीक्षार्थी शामिल हुए थे, उन्हें ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. इसके अलावा झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले वैसे अभ्यर्थी जो निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करते हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. छह वर्ष बाद होगी परीक्षाझारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन जमा करने के चार वर्ष बाद परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों के लिए वर्ष 2009 में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. आवेदन जमा होने के दो वर्ष बाद तक परीक्षा नहीं हुई. वर्ष 2011 में शिक्षा विभाग ने परीक्षा लेने की जिम्मेदारी जैक को दे दी. जैक ने वर्ष 2012 में परीक्षा ले ली लेकिन जेपीएससी के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया गया. परीक्षार्थी इसके विरोध में हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट ने जेपीएससी के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले परीक्षार्थियों की भी परीक्षा लेने का आदेश दिया. 56 हजार परिक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंगहाइकोर्ट का आदेश आने के पूर्व जैक ने 29 अगस्त 2012 को परीक्षा ली थी. 26 विषयों में 2513 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में जीव विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया. इस कारण जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. परीक्षा में 56 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जेपीएससी में जमा लिये गये आवेदन के साथ जीव विज्ञान की भी परीक्षा लेनी है. इसके बाद सभी का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा. परीक्षा नहीं होने के कारण 56 हजार परीक्षार्थी दो वर्ष से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. विषय पद हिंदी 250 अंगरेजी 250संस्कृत166उर्दू13 4जीव विज्ञान 250भूगोल250अर्थशास्त्र250इतिहास 176नागरिक शास्त्र 74फारसी27अरबी25संथाली19 उडि़या 12मंुडारी22हो22उरांव22 खडि़या19खोरठा16नागपुरी 16कुरमाली19पंचपरगनिया 16बांग्ला26गृह विज्ञान76वाणिज्य76संगीत 50
BREAKING NEWS
28 को होगी अपग्रेड उवि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा :: सिटी में इस खबर को लगाये
जैक ने घोषित की तिथि, रांची में होगी परीक्षा 338 उवि में होगी 2513 शिक्षकों की नियुक्ति संवाददाता, रांचीराज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालयों में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 28 अगस्त को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा में लगभग सात हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement