23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अभी नहीं हो पायेगा सदर अस्पताल का संचालन, अब नयी टाइमलाइन 31 मार्च

रांची : सदर अस्पताल, रांची में 500 बेड वाले अस्पताल का संचालन फिलहाल नहीं हो पायेगा. सदर अस्पताल परिसर में नयी बनी दोनों बिल्डिंग व शेष 225 बेड का उपयोग 31 मार्च 2019 के बाद ही किया जायेगा. मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव डाॅ नितिन मदन कुलकर्णी, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य […]

रांची : सदर अस्पताल, रांची में 500 बेड वाले अस्पताल का संचालन फिलहाल नहीं हो पायेगा. सदर अस्पताल परिसर में नयी बनी दोनों बिल्डिंग व शेष 225 बेड का उपयोग 31 मार्च 2019 के बाद ही किया जायेगा.
मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव डाॅ नितिन मदन कुलकर्णी, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियाें की बैठक में यह फैसला लिया गया. भवन निर्माण विभाग द्वारा स्वास्थ्य सचिव को बताया गया कि 31 दिसंबर की जो समय सीमा तय की गयी थी, उसमें अस्पताल का पूर्ण संचालन नहीं किया जा सकता है, क्योंकि कई जरूरी सामान के अभाव में काम पूरा नहीं हो पाया है.
मार्च के अंत तक काम पूरा हो सकता है. इसके बाद सचिव ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद को तय सीमा के भीतर उपकण व डॉक्टरों की खरीदारी करने का निर्देश भी दिया गया. गौरतलब है कि 500 बेड के सदर अस्पताल में फिलहाल 275 बेड का संचालन ही किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें