12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेनाब की धारा में बहा बीएसएफ का जवान, पाकिस्तान ने पकड़ा

जवान को छुड़ाने के लिए रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग करने की मांगएजेंसियां, नयी दिल्लीजम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक तैनात बीएसएफ का एक जवान चेनाब नदी की धारा में बह गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह उसे पकड़ लिया. बुधवार तड़के हुई घटना के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवान […]

जवान को छुड़ाने के लिए रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग करने की मांगएजेंसियां, नयी दिल्लीजम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक तैनात बीएसएफ का एक जवान चेनाब नदी की धारा में बह गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह उसे पकड़ लिया. बुधवार तड़के हुई घटना के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवान को वापस पाने के लिए अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग करने को कहा. बीएसएफ के प्रमुख डीके पाठक ने कहा, ‘हम पाकिस्तान रेंजर्स के साथ संपर्क में हैं और फ्लैग मीटिंग करने की मांग की है. हमें उम्मीद है कि हमारे जवान को यथाशीघ्र सौंप दिया जायेगा.’ गश्ती पर निकला था जवान अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जल दस्ते के सत्यशील यादव नियंत्रण रेखा के पास अखनूर में परागवल-खाउर में तीन अन्य कर्मियों के साथ गश्ती पर निकले, तभी उनकी नाव में समस्या आ गयी. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर की नदी में एक संकरे क्षेत्र से जब गश्ती दल गुजर रहा था, तो नाव का इंजन खराब हो गया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों को वापस लाने के लिए एक नाव भेजी गयी, लेकिन यादव नदी की तेज धारा में बह गये और 400 मीटर दूर पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर पहुंच गये, जहां पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया.जवान से हो रही पूछताछ : पाक रेंजर्स पाक रेंजर्स के एक अधिकारी ने जवान को पकड़े जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मी ने लाहौर से करीब 150 किमी दूर बजावत सेक्टर में प्रवेश किया. अधिकारी ने कहा, ‘हम उससे पूछताछ कर रहे हैं कि क्या वह गलती से हमारी तरफ आ गया या किसी मंशा से आया. हम इस बारे में बीएसएफ के संबंधित अधिकारियों से भी बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें