22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एसबीआइ ने महानीलामी में 36.06 लाख की वसूली की

रांची : भारतीय स्टेट बैंक ने कार लोन लेकर समय पर किस्त जमा नहीं करनेवाले ग्राहकों पर कड़ी कार्रवाई की है. ऐसे वाहनों को रिकवर किया गया और रविवार को सर्कुलर रोड, देबुका नर्सिंग होम के निकट स्थित एसबीआइ कॉलोनी में महानीलामी का आयोजन किया गया. इस नीलामी में प्राइवेट और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के […]

रांची : भारतीय स्टेट बैंक ने कार लोन लेकर समय पर किस्त जमा नहीं करनेवाले ग्राहकों पर कड़ी कार्रवाई की है. ऐसे वाहनों को रिकवर किया गया और रविवार को सर्कुलर रोड, देबुका नर्सिंग होम के निकट स्थित एसबीआइ कॉलोनी में महानीलामी का आयोजन किया गया. इस नीलामी में प्राइवेट और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के कुल 23 गाड़ियों को रखा गया था, लेकिन 12 गाड़ी की ही नीलामी हो सकी. 12 वाहनों का सुरक्षित मूल्य 32.58 लाख रुपये था, जबकि बैंक को कुल 36.06 लाख रुपये की वसूली हुई.
मालूम हो कि महानीलामी में भाग लेनेवाले ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन दिन में 10 से 12 बजे तक किया गया. इसके बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई, जो तीन बजे तक चला. नीलामी में नेक्सॉन, इको स्पोट‍्र्स, जेस्ट सहित कॉमर्शियल वाहन शामिल थे. मौके पर एसबीआइ, एसएमइसीसी की एजीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी, चीफ मैनेजर प्रशांत झा, सतीश सिंह, रश्मि पाठक, डिप्टी मैनेजर सुदीप लकड़ा सहित बैंककर्मी और ग्राहक उपस्थित थे.
रांची : भारत में खरीदने और बेचने वालों की संख्या अधिक है. इसलिए इनवॉयस भी अधिक है. देश में जीएसटी का लागू होना बड़ा ही क्रांतिकारी कदम है.
जीएसटी में जो भी कमियां रह गयी थी, सरकार उसे दूर कर रही है. जीएसटी को और भी सरल बनाया जा रहा है. जीएसटी को सही ढंग से लागू करवाने में चार्टर्ड एकांउटेंट (सीए) ने अहम भूमिका निभायी है. व्यापारियों और सरकार के बीच ब्रिज का काम किया है. जीएसटी के लागू होने से हर माह एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है. यह बातें इंस्टीट्यूट के कमेटी फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग आॅफ मेंबर्स इन प्रैक्टिस के चेयरमैन सीए राजेश शर्मा ने रविवार को कहीं.
श्री शर्मा द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया, नयी दिल्ली की कमेटी फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग आॅफ मेंबर्स इन प्रैक्टिस के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस सक्षम के समापन समारोह में बोल रहे थे.
कंपनीज एक्ट 2013 में आये नये बदलाव पर हुई चर्चा : कोलकाता से आये सीएस सिद्धार्थ मुरारका ने कंपनीज एक्ट 2013 में आये नये बदलाव और कंपनी लॉ के पेनाल्टी के बारे में बताया. वहीं, दूसरे सत्र में सीए विवेक कुमार शर्मा ने प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पर इंस्टीट्यूट द्वारा लागू किये गये कोड आॅफ एथिक्स के बारे में विस्तार से बताया. अंतिम सत्र में जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट की सीमा पर पैनल परिचर्चा हुई.
कार्यक्रम का संचालन सीए पंकज मक्कड़, शुभम मोदी, अविनाश दीवान, घनश्याम राजगढ़िया, मनीषा बियानी, अंकित एवं मनीष अग्रवाल ने किया. कॉन्फ्रेंस के मीडिया प्रभारी सीए रोहित रॉय, संयोजक प्रवीण सिन्हा, अध्यक्ष संदीप जालान, अविनाश दीवान, प्रवीण शर्मा, निशा अग्रवाल, विनित अग्रवाल, प्रभात कुमार, अरविंद मोदी, कुणाल गिलानी, दीपक गाड़ोदिया, नीरज सहित कई सीए व सीएस उपस्थित थे. धन्यवाद शाखा सचिव सीए प्रवीण शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें