17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब गूगल मैप के जरिये पहुंच सकते हैं आश्रय गृह

एक-दो दिनों में राजधानी के आश्रय गृहों को गूगल से लिंक करेगा नगर निगम रांची : शहरी गरीबों व बेघरों को ठिकाना देने के लिए रांची नगर निगम द्वारा शहर में 12 आश्रय गृह का निर्माण कराया गया है. हालांकि जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. नतीजा इस कड़ाके […]

एक-दो दिनों में राजधानी के आश्रय गृहों को गूगल से लिंक करेगा नगर निगम
रांची : शहरी गरीबों व बेघरों को ठिकाना देने के लिए रांची नगर निगम द्वारा शहर में 12 आश्रय गृह का निर्माण कराया गया है. हालांकि जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. नतीजा इस कड़ाके की ठंड में भी लोग सड़क किनारे खुले में सोने को विवश हैं.
नगर निगम अब ऐसे सभी आश्रय गृह को गूगल मैप से लिंक करने जा रहा है, ताकि एक क्लिक में लोग इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकें. एक से दो दिनों में यह काम कर लिया जायेगा. गूगल मैप के माध्यम से लोग आश्रय गृह तक पहुंचने का रास्ता व दूरी की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. निगम ने इन आश्रय गृहों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
सड़क से उठा कर आश्रय गृह तक पहुंचाने की तैयारी में निगम : नगर निगम अब सड़क किनारे रात गुजारने वाले लोगों को आश्रय गृह तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए निगम एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करेगा, जो वाहन से रात के समय सड़कों पर घूमेंगे. इस दौरान जो भी व्यक्ति सड़क पर सोया हुआ मिलेगा, उसे उठाकर आश्रय गृह तक पहुंचाया जायेगा.
आश्रय गृह के संपर्क नंबर
बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (पुरुष) : 8404981953
बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (महिला), धुर्वा बस स्टैंड के समीप: 9334464947
पहाड़ी मंदिर के समीप, मधुकम चूना भट्ठा, एजी मोड़ डोरंडा : 9431145778
रिम्स परिसर, बकरी बाजार,सेवा सदन के समीप, कर्बला चौक के समीप, आइटीआइ बस स्टैंड के समीप, जगन्नाथपुर मंदिर के समीप : 8002335540आश्रय गृह में अगर नहीं मिले ठिकाना, तो यहां करें संपर्क : देर रात आश्रय गृह जाने के बाद अगर आश्रय गृह संचालक जगह देने में आनाकानी करते हैं, तो लोग इसकी शिकायत निगम के सिटी मिशन मैनेजर से 9661121799 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
आश्रय गृह में मौजूद सुविधाएं : यहां लोगों का रहना नि:शुल्क है. लोगों को बेड, कंबल, मच्छरदानी दिये जाते हैं. पीने के पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर से लेकर शौचालय आदि की व्यवस्था है.
चुनावी दौरे के बाद सुदेश महतो ने खेला फुटबॉल, गोल दाग टीम को जिताया
विधानसभा चुनाव में प्रचार थमने के बाद आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो गुरुवार को सिल्ली पहुंचे. यहां वह अपने दोस्तों व कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद सिल्ली स्टेडियम में फुटबॉल खेल कर पसीना बहाया.
इसके बाद स्टेडियम में सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी व टाटीसिंगारी टाटीसिलवे फुटबॉल क्लब के बीच दोस्ताना मैच खेला गया. इसमें सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सुदेश महतो ने एक गोल मारकर टीम को विजयी बनाया. मौके पर लक्ष्मण महतो, बृजेश प्रसाद, सिंटू कुमार, मनोज कोइरी, विकास महतो, लालू महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें