Advertisement
रांची : वामदलों ने अभियान के तहत प्रतिवाद मार्च निकाला
रांची : अशफाक उल्ला खान की शहादत दिवस पर वामदलों ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया. साथ ही सीएए का विरोध किया गया. वामदलों ने सैनिक बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. कार्यक्रम में भाकपा, माकपा, भाकपा माले समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. माले राज्य सचिव […]
रांची : अशफाक उल्ला खान की शहादत दिवस पर वामदलों ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया. साथ ही सीएए का विरोध किया गया. वामदलों ने सैनिक बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. कार्यक्रम में भाकपा, माकपा, भाकपा माले समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि धार्मिक आधार पर सीएए लाया जाना, संविधान विरोधी है. भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने अवैध नागरिकों के लिए पहले से मौजूद फॉरनर्स एक्ट का हवाला दिया. इस दौरान माकपा के सुखनाथ लोहरा, सुशांतो मुखर्जी, माले नेता भुवनेश्वर केवट, भीम साहू, एनामुल हक, आइती तिर्की, भाकपा नेता उमेश नजीर, सच्चिदानंद मिश्र, इशाक अंसारी, केवला उरांव, सुकर उरांव, फरजाना फारूकी, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, वीणा लिंडा सहित बड़ी संख्या में वाम कार्यकर्ता शामिल हुए.
भाकपा, माकपा व मासस के जिलाध्यक्ष समेत 60 पर प्राथमिकी : दूसरी ओर भाकपा, माकपा व मासस के जिलाध्यक्ष तथा 60 कार्यकर्ताओं पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी उड़नदस्ता छापेमारी दल के दंडाधिकारी रतिया टोप्पो के बयान पर दर्ज कराया गया है. कोतवाली डीएसपी ने कहा कि 23 दिसंबर तक राज्य में आचार संहिता लागू है. इस दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है़ इसी आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement