35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विस चुनाव 2019 : 41.50 हजार बुजुर्ग और 49.44 हजार दिव्यांग मतदाता करेंगे वोट, पांचवें चरण के लिए आज डाले जायेंगे वोट

रांची : संताल परगना में करीब एक लाख बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बार 49,446 दिव्यांग और 41,505 मतदाता 80 साल से ज्यादा आयु के हैं. राजमहल में 5127, बोरियो में 4122, बरहेट में 2630, लिट्टीपाड़ा में 2707, पाकुड़ में 4277, महेशपुर में 2752, शिकारीपाड़ा में 3020, नाला में 3170, […]

रांची : संताल परगना में करीब एक लाख बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बार 49,446 दिव्यांग और 41,505 मतदाता 80 साल से ज्यादा आयु के हैं. राजमहल में 5127, बोरियो में 4122, बरहेट में 2630, लिट्टीपाड़ा में 2707, पाकुड़ में 4277, महेशपुर में 2752, शिकारीपाड़ा में 3020, नाला में 3170, जामताड़ा में 3787, दुमका में 2916, जामा में 2169, जरमुंडी में 1692, सारठ में 2988, पोड़ैयाहाट में 1593, गोड्डा में 2997 और महागामा में 3499 दिव्यांग मतदाता हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइसी) विनय कुमार चौबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. सीइसी ने कहा कि राजमहल में 4533, बोरियो में 2839, बरहेट में 1999, लिट्टीपाड़ा में 1345, पाकुड़ में 2387, महेशपुर में 1940, शिकारीपाड़ा में 1160, नाला में 2180, जामताड़ा में 1703, दुमका में 2017, जामा में 1750, जरमुंडी में 3171, सारठ में 1371, पोड़ैयाहाट में 3960, गोड्डा में 2571 और महागामा में 4079 मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है.
17.02 करोड़ की अवैध सामग्री व नकद जब्त
रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से 18 दिसंबर तक 17.02 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री व नकद जब्त किये गये हैं. इसमें 8.15 करोड़ रुपये नकद, 3.72 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब और महुआ, 65.68 लाख रुपये का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ, 1.52 करोड़ रुपये के उपहार तथा अन्य संदिग्ध सामान और 2.96 करोड़ मूल्य की संदिग्ध बहुमूल्य सामग्री है.
पूर्वी सिंहभूम व धनबाद में 17-17 प्राथमिकी
एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. इस सिलसिले में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज होने वाली प्राथमिकी की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
इस बाबत 132 प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है, जबकि 15 दिसंबर तक कुल 127 प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस तरह पिछले चार दिन में पांच नयी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 17-17 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में दर्ज की गई है.
साहेबगज में 2, पाकुड़ में 2, जाताड़ा में 7, गोड्डा में 6, कोडरमा में 5, हजारीबाग में 1, रामगढ़ में 9, चतरा में 1, गिरिडीह में 16, बोकारो में 14, सरायकेला-खरसावां में 1, रांची में 3, गुमला में 1,सिमडेगा मे 1, लोहरदगा में 2, पलामू में 16 औऱ गढ़वा में 11 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पांचवें चरण के लिए 102 आर्म्स लाइसेंस कैंसिल : राज्य में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कुल 102 आर्म्स लाइसेंस कैंसिल किये गये हैं. संताल परगना के 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2285 लाइसेंसी हथियार में से 1988 कराया गया था. साहेबगंज जिले में एक, दुमका में 14, जामताड़ा में 18, देवघर में 45 व गोड्डा में 24 का लाइसेंस रद्द किया गया है.
रांची से सबसे ज्यादा 478 शिकायतें मिलीं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सी-विजिल पर आचार संहिता उल्लघंन को लेकर चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 2045 शिकायतें मिल चुकी हैं.
इसमें बोकारो में 126, चतरा में 48, देवघर में 43, धनबाद में 241, दुमका में 109, पूर्वी सिंहभूम में 173, गढ़वा में 91, गिरिडीह में 86, गोड्डा में 45, गुमला में 43, हजारीबाग में 63, जामताड़ा में 43, खूंटी में 49, कोडरमा में 135, लातेहार में 26, लोहरदगा में 22, पाकुड़ में 57, पलामू में 54, रामगढ़ में 27 , रांची में 478, साहिबगंज में 20, सरायकेला-खरसांवा में 22, सिमडेगा में 17 और पश्चिमी सिंहभूम में 27 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 222 शिकायतें सही पायी गयी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दो मामलों को छोड़कर बाकी सभी का निष्पादन कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें