Advertisement
रांची : एचटी लाइन से टकरा रहा पक्षी, हो रहा बिजली संकट
रांची : नामकुम 132-33 केवीए टावर से गुजर रही लाइन से पक्षी टकराने के कारण शहर की बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है. नगर निगम द्वारा यहां कटे हुए जानवरों के अंगों के अवशेष को कूड़े के साथ डंप करने के कारण इस तरह की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है. ट्रांसमिशन विभाग की […]
रांची : नामकुम 132-33 केवीए टावर से गुजर रही लाइन से पक्षी टकराने के कारण शहर की बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है. नगर निगम द्वारा यहां कटे हुए जानवरों के अंगों के अवशेष को कूड़े के साथ डंप करने के कारण इस तरह की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है. ट्रांसमिशन विभाग की ओर से एक शिकायती पत्र निगम को लिखा गया है.
रविवार को अचानक आपूर्ति ठप होने और ब्लास्ट की आवाज सुनकर विभाग के अधिकारियों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान ग्रिड सब स्टेशन ट्रासंफार्मर नंबर दो, तीन और चार से कुछ देर के लिए आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी थी, जिसके बाद आधे शहर की बिजली चली गयी. करीब एक घंटे के बाद निगम के अधिकारियों ने लाइन को ठीक किया, तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हाे सकी.
निगम फेंक रहा है कूड़ा : खाली क्षेत्र होने के कारण यहां ग्रिड व पावर सबस्टेशन के आसपास अक्सर मरे हुए पशु फेंक दिये जाते हैं. यही नहीं, मृत जानवर की खाल उतारने के बाद उस पशु का शरीर नामकुम रेलवे लाइन व सड़क किनारे नाले में डाल दिये जाते हैं. इन फेंके गये पशुओं के कारण वहां चील, गिद्ध, बाज, कौए आदि मंडराने लगाते हैं. इस क्रम में पक्षी बिजली लाइन पर बैठते हैं और लाइन ट्रिप हो जाती है.
एचटी लाइन शाॅर्ट सर्किट होने से हो जा रही ट्रिप
पावर सब स्टेशन की मेन 33 केवी लाइन से चील, बाज, कौए आदि पक्षी टावर से गुजर रही लाइन से टकरा जाते हैं. मेन लाइन से पक्षी के टकराने पर सब स्टेशन के एचवी-एलवी साइड से बिजली आपूर्ति ट्रिप कर जा रही है. इसका असर अन्य फीडरों के पैनल भी पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement