21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को इस साल मिलेंगे 4 नये आईपीएस अफसर, सुमित अग्रवाल को मिला होम कैडर

– बिहार को 2019 बैच में आवंटित हुए 8 अफसर, तीन को मिला गृह राज्य में सेवा का मौका ।। सत्येंद्र कुमार सिंह ।। इस साल झारखंड को चार नये आईपीएस अफसर मिलेंगे. केंद्र सरकार ने 2019 बैच के आईपीएस अफसरों का कैडर आवंटन कर दिया है. सोमवार को जारी आईपीएस के कैडर लिस्ट में […]

– बिहार को 2019 बैच में आवंटित हुए 8 अफसर, तीन को मिला गृह राज्य में सेवा का मौका

।। सत्येंद्र कुमार सिंह ।।

इस साल झारखंड को चार नये आईपीएस अफसर मिलेंगे. केंद्र सरकार ने 2019 बैच के आईपीएस अफसरों का कैडर आवंटन कर दिया है. सोमवार को जारी आईपीएस के कैडर लिस्ट में झारखंड को चार भारतीय पुलिस सेवा के अफसर मिलेंगे, वहीं बिहार को इस साल आठ नये आईपीएस मिलेंगे. झारखंड के सुमित कुमार अग्रवाल को होम कैडर मिला है मतलब सुमित अपने ही प्रदेश की सेवा करेंगे.

सुमित का ऑल इंडिया रैंक 471 था, लेकिन ओबीसी कैटेगरी में इन साइडर पोस्ट की वजह से उन्हें होम स्टेट मिल गया. वहीं ऑल इंडिया में 120 रैंक के बावजूद सर्वेदु भूषण को एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर मिला है. ऑल इंडिया 200 रैंक उत्तर प्रदेश के ऋशव गर्ग, वहीं 203 रैंक राजस्थान के शुभांशु जैन और राजस्थान के ही 214 रैंक कपिल चौधरी को झारखंड कैडर मिला है.

झारखंड के इन अफसरों को दूसरे राज्य का कैडर मिला

ऑल इंडिया 120 रैंक सर्वेंदू भूषण को झारखंड से एजीएमयूटी कैडर आवंटित हुआ है, वहीं झारखंड के 497वां रैंक रणधीर कुमार को पंजाब, 135वां रैंक आलोक कुमार को गुजरात, 166वां रैंक दीपांकर चौधरी को केरल और 527वां रैंक शशांक को मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है.

बिहार को मिले आठ नये आईपीएस

झारखंड के चार में से सिर्फ एक आईपीएस को होम कैडर मिला है, जबकि बिहार के आठ में तीन आईपीएस को गृह राज्य में सेवा करने का मौका मिला है. ऑल इंडिया 114वां रैंक रौशन कुमार को जहां सामान्य कैटोगरी से होम कैडर मिला, तो वहीं 433वां रैंक मिस्टर राज और 440 चंद्रप्रकाश को ओबीसी कोटे से होम स्टेट का कैडर आवंटित किया गया है. अन्य आईपीएस जिन्हें बिहार का कोटा मिला है, उनमें 158 रैंक अवधेश दीक्षित, यूपी के185 रैंक शुभांक मिश्रा 188वां रैंक राजस्थान के भारत सोनी, 584 रैंक तमिलनाडू के के राम दास, 585 रैंक हिमाचल के अभिनव धीमन, 601 रैंक उत्तर प्रदेश के शुभम आर्य को बिहार कैडर मिला है.

वहीं बिहार के 123वां रैंक वाले मान्यभूषण को एजीएमयूटी, 128वां रैंक पाने वाले नित्यानंद झा को महाराष्ट्र, 137 रैंक गौहर हसन को महाराष्ट्र, 151 रैंक आयुष नोपनी को महाराष्ट्र, 176 रैंक लक्ष्मण तिवारी को पश्चिम बंगाल, 185 रैंक मेधा भूषण को हरियाणा, 483 रैंक प्रभात कुमार को छत्तीसगढ़ और 488 रैंक सरफराज आलम को पंजाब कैडर मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें