10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी काम हुए संताल में : मुरमू

रांची : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि पिछले पांच सालों में संताल क्षेत्र में आवागमन की सुविधाएं काफी बढ़ी है. उन्होंने कहा इस सड़क, रेल और जलमार्ग तीनों क्षेत्र में विस्तार किये गये हैं. आधारभूत संरचनाओं को सुधारा गया है. इससे संताल क्षेत्र में परिवहन के क्षेत्र में काफी सुधार […]

रांची : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि पिछले पांच सालों में संताल क्षेत्र में आवागमन की सुविधाएं काफी बढ़ी है. उन्होंने कहा इस सड़क, रेल और जलमार्ग तीनों क्षेत्र में विस्तार किये गये हैं.

आधारभूत संरचनाओं को सुधारा गया है. इससे संताल क्षेत्र में परिवहन के क्षेत्र में काफी सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पहले रांची से देवघर, दुमका या संताल के अन्य सुदूर क्षेत्रों में पहुंचने में काफी ज्यादा समय लगता था. सड़कों की स्थिति भी काफी खराब थी.

पर अब सड़कों की स्थिति काफी बेहतर हुई है. नयी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. श्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि दुमका हंसडीहा रोड, देवघर बासुकिनाथ तारापीठ, गोविंदपुर टुंडी गिरिडीह हाट, गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे, दुमका मसालिया कुंडहीत नाला हाईवे के निर्माण से तकरीबन पूरे संताल क्षेत्र में आवागमन काफी सुलभ हो गया है. सफर में लगने वाला समय काफी कम हो गया है. संताल क्षेत्र में ट्रेन की कनेक्टिविटी भी बढ़ी है. वनांचल एक्सप्रेस, रांची जसीडीह ट्रेन का संचालन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें