17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों की संख्या में इजाफा

67, 050 नये वोटर, 12,105 वोटरों का नाम हटावरीय संवाददातारांची. रांची जिले में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि रिकार्ड की गयी है. 67,000 नये मतदाता सूचीबद्ध किये गये हैं. सबसे अधिक 14,662 नये मतदाताओं का नाम रांची विधानसभा क्षेत्र में जोड़ा गया है. वहीं सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 4,159 नये मतदाता बने हंै. […]

67, 050 नये वोटर, 12,105 वोटरों का नाम हटावरीय संवाददातारांची. रांची जिले में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि रिकार्ड की गयी है. 67,000 नये मतदाता सूचीबद्ध किये गये हैं. सबसे अधिक 14,662 नये मतदाताओं का नाम रांची विधानसभा क्षेत्र में जोड़ा गया है. वहीं सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 4,159 नये मतदाता बने हंै. सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 19,21,502 हो गयी है. मतदाता पुनरीक्षण अभियान एक माह तक चलाया गया. इस दौरान कुल 67,050 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया. हजारों मतदाताओं के नाम अब भी सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं. हालांकि पुनरीक्षित नयी मतदाता सूची बन कर तैयार हो गयी है. मतदाता सहायता केन्द्र में सूची उपलब्ध है. विधानसभा चुनाव के पूर्व वोटरों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि नाम जुड़वाने की सुविधा फिर से मिल सकती है. विधानसभा क्षेत्रनये मतदाताकुल मतदाताखिजरी10993285851 रांची14662287760 हटिया13768365583कांके13221330681तमाड़3063187371सिल्ली4159182762मांडर7184281494कुल संख्या 67050 1921502

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें