विवाह का फोटो फेसबुक पर डाला कांके: कांके विस क्षेत्र के विधायक रामचंद्र बैठा के पुत्र चंदन बैठा ने मोहब्बत में गारू गांव निवासी शिव कुमार महतो के पुत्री मधु उर्फ माधुरी तीसरी शादी कर ली है. शादी हिंदू रीति रिवाज से की गयी है. विवाह का फोटो चंदन ने सोशल साइट फेसबुक पर डाला और अपने 32 मित्रों से फोटो शेयर भी किया है. फोटो मंगलवार को पुरे कांके क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. चंदन बैठा के दोस्तों ने इन सभी फोटो को एक दूसरे को दिखाया भी है. जानकारी के अनुसार मधु एमए मनोविज्ञान की छात्रा है. जानकारी के अनुसार चंदन ने पहली पत्नी को शादी के एक सप्ताह के बाद छोड़ दिया था. इसके बाद चंदन ने दूसरी शादी अरसंडे बोड़ेया निवासी सुग्रीव प्रसाद की पुत्री से किया. इससे इनकी दो संताने हैं. गांव वालों के अनुसार चंदन और मधु पिछले दो वर्ष से एक दूसरे जानते हैं. चंदन के करीबी मित्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दो माह पूर्व 8 जून को चंदन मधु से साथ ही कहीं गया था. लेकिन पारिवारिक दबाव की वजह से दोनों वापस लौट आये. पिछले 29 जुलाई से चंदन और मधु फिर गायब है. जिसे लेकर वर्तमान में दोनों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज है. दोनों के परिवार वाले भी जानते है कि वे वर्तमान में एक साथ हैं. लेकिन परिवार के सदस्य इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
BREAKING NEWS
कांके विधायक के पुत्र ने तीसरी शादी की
विवाह का फोटो फेसबुक पर डाला कांके: कांके विस क्षेत्र के विधायक रामचंद्र बैठा के पुत्र चंदन बैठा ने मोहब्बत में गारू गांव निवासी शिव कुमार महतो के पुत्री मधु उर्फ माधुरी तीसरी शादी कर ली है. शादी हिंदू रीति रिवाज से की गयी है. विवाह का फोटो चंदन ने सोशल साइट फेसबुक पर डाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement