नोट- आंकड़ों में बदलाव की वजह से मेल पर भेजी गयी खबर के बदले इसे छापेंसुखाड़ से चिंतित सरकार बाढ़ से बचाव की योजना चला रही हैसुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए सरकार का विधानसभा में विशेष चर्चा करने का फैसलाबाढ़ से बचाव के लिए 101.75 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं में काम शुरूबुधवार (छह अगस्त) की तिथि तय की गयी हैशकील अख्तर, रांचीराज्य सरकार सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विधानसभा में चर्चा करा रही है. छह अगस्त को विधानसभा में विशेष चर्चा करने का फैसला लिया गया है लेकिन दूसरी तरफ बाढ़ से बचाव के लिए 101.75 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं में काम शुरू करवा दिया गया है, जबकि योजना बजट में बाढ़ से बचाव की योजनाओं के लिए सिर्फ 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया गया था. यानी चर्चा होगी सुखाड़ पर और प्रमुखता दी जा रही है बाढ़ से बचाव की योजनाओं को. वहीं पैसों की कमी होने की स्थिति से बचने के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि (जेसीएफ) से कर्ज लेने की भी तैयार चल रही है.राज्य में खराब मॉनसून की वजह से बारिश कम हुई है. इससे राज्य के 12 जिले सुखाड़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. इन जिलों में धान की बुआइ 50 प्रतिशत से कम है. धान की बुआइ न्यूनतम 0.41 प्रतिशत और अधिकतम 40.10 प्रतिशत है. सरकार सहित सभी राजनीतिक दल इस स्थिति से चिंतित हैं.राज्य सरकार ने 101.75 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ से बचाव की कुल 25 योजनाएं स्वीकृत की हैं. चालू वित्तीय वर्ष (2014-15) के दौरान इन 25 योजनाओं के काम के एवज में केवल ठेकेदारों को 49.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक योजना बजट में बाढ़ से बचाव की योजनाओं के लिए सिर्फ 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान है. इसलिए सरकार 39.80 करोड़ रुपये झारखंड आकस्मिकता निधि से कर्ज लेना चाहती है ताकि ठेकेदारों को समय पर भुगतान किया जा सके. इस तरह योजनाओं के लिए सरकार 50 करोड़ रुपये तक की व्यवस्था तो कर लेगी लेकिन, सरकार के इस फैसले से आने वाली अगली सरकार पर ठेकेदारों के बकाया शेष 50 करोड़ रुपये के भुगतान की जिम्मेवारी होगी. राज्य में सुखाड़ की स्थिति से जूझते जिलेजिलाबुआइरांची40.10 %गुमला28.06%लोहरदगा23.91%पलामू5.26%गढ़वा0.41%लातेहार38.10%हाजरीबाग30%चतरा27%धनबाद25%बोकारो32.85%रामगढ़25%खूंटी26.30% बाढ़ निरोधक योजनाओं पर शुरू किये गये कार्यों का ब्योरा ( राशि लाख में)राशियोजना5622.20साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर रफा टोला से श्रीधर 10 नंबर (राजमहल) तक कटाव निरोधक कार्य1050.16साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर नारायणपुर के पास कटाव निरोधक कार्य16.98साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर नारायणपुर के पास पुनर्स्थापन कार्य194.56साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर शोभापुर फेज-2 के पास कटाव निरोधक कार्य37.38साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर पंचडीपुर के पास कटाव निरोधक कार्य35.67साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर संत जेवियर स्कूल से धोबी टोला तक कटाव निरोधक कार्य4.28साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर चंडीपुर के पास पुनर्स्थापन कार्य121.61साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर शोभापुर फेज-2 के पास किनारा बनाने का काम280.18साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर बालापोखर के पास किनारा बनाने का काम544.75साहेबगंज में गंगा नदी के दायें तट पर सिंगी दलान से गंगा भवन एवं33.78गढ़वा जिला में कांडी प्रखंड के सुंडीपुर गांव के पास बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य13.80गढ़वा जिला में मझीआंव प्रखंड के आमर ग्राम में कटाव निरोधक कार्य74.26सोन नदी के दायें तट पर हुसैनाबाद प्रखंड के ग्राम दंगवार के पास बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य318.00कोडरमा में सतगावां प्रखंड के ग्राम घुरमुरिया एवं मांझेडीह के नजदीक छोटनर नदी से हो रहे कटाव संरक्षण का कार्य205.00कोडरमा जिला में कोडरमा प्रखंड के मेघातरिये विष्णी टिकर एवं करहरिया के नजदीक धनंजय नदी से हो रहे कटाव संरक्षण कार्य250.22जमशेदपुर में इसलाम नगर नाला के पास खरकई नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य50.00जमशेदपुर में इसलाम नगर नाला के पास खरकई नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य में गेटों का निर्माण428.56जमशेदपुर में भटिया बस्ती नाला पर खरकई नदी के बायें तट पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य50.00जमशेदपुर में भटिया बस्ती नाला पर खरकई नदी के बायें तट पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य में गेटों का निर्माण203.76सरायकेला खरसावां में सालडीह नाला के नजदीक खरकई नदी के बायें तट पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य33.50सरायकेला खरसावां में सालडीह नाला के नजदीक खरकई नदी के बायें तट पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य में गेटों का निर्माण388.80जमशेदपुर में स्वर्ण रेखा नदी पर लक्ष्मण नगर के पास कटाव निरोधक कार्य84.50जमशेदपुर में स्वर्ण रेखा नदी के बायें तट पर सुभाष कॉलोनी के पास कटाव निरोधक कार्य51.89जमशेदपुर में स्वर्ण रेखा नदी के बायें तट पर दाइगुटू नाला के पास कटाव निरोधक कार्य81.95जमशेदपुर में स्वर्ण रेखा नदी के बायें तट पर कपाली नाला पर बाढ़ निरोधक कार्य
चिंता सुखाड़ की योजना चल रही बाढ़ से बचाव की
नोट- आंकड़ों में बदलाव की वजह से मेल पर भेजी गयी खबर के बदले इसे छापेंसुखाड़ से चिंतित सरकार बाढ़ से बचाव की योजना चला रही हैसुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए सरकार का विधानसभा में विशेष चर्चा करने का फैसलाबाढ़ से बचाव के लिए 101.75 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं में काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement