Advertisement
रांची : 12 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने आदेश जारी कर 12 दिसंबर को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. जारी किये गये आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि इस दिन सभी प्रतिष्ठान या कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी दी जायेगी, ताकि वे अपने मताधिकार का […]
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने आदेश जारी कर 12 दिसंबर को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. जारी किये गये आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि इस दिन सभी प्रतिष्ठान या कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी दी जायेगी, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें़ जो कंपनी या प्रतिष्ठान ऐसा नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी.
भीड़ होने पर मिलेगा मतदाता टोकन नंबर
चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए टोकन की सुविधा प्रदान की है. टोकन नंबर के हिसाब से अपना क्रम आने पर सुविधापूर्ण तरीके से मतदान कर सकेंगे. वोटर्स हेल्पलाइन एेप से मतदाता फोटो वोटर्स स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे. वोटर्स स्लिप के साथ मतदान केंद्र पर मताधिकार के इस्तेमाल के लिए लोगों के पहुंचने पर बीएलओ फोटो वोटर्स स्लिप के क्यूआर कोड का स्कैन कर मतदाता से संबंधित जानकारियां लेंगे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement