27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार

लाइफ रिपोर्टरफोटो-अमीत दासभाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन को लेकर राजधानी में तैयारियां परवान पर है. रक्षाबंधन को लेकर बहने अपने भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार के रक्षा सूत्र खरीदने में जुट गयी हैं. वहीं भाई भी अपनी बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उपहार देने की तैयारी कर रहे हैं. पर्व को […]

लाइफ रिपोर्टरफोटो-अमीत दासभाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन को लेकर राजधानी में तैयारियां परवान पर है. रक्षाबंधन को लेकर बहने अपने भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार के रक्षा सूत्र खरीदने में जुट गयी हैं. वहीं भाई भी अपनी बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उपहार देने की तैयारी कर रहे हैं. पर्व को देखते हुए बाजारों में विभिन्न क्वालिटी और वैराइटी की राखियां बाजार मेंउपलब्ध हैं. वहीं इस बार छोटा भीम, डोरेमोन, नोबिता आदि की कार्टून रूपी राखियां बच्चों की खास पसंद बनी हुईं हैं. वहीं युवाओं में चन्दन और लेस वाली राखियों का खासा प्रचलन देखने को मिल रहा है. कुछ युवितयां व महिलायें अपने परिवार व बुजुगार्े के लिए सिम्पल और सोबर राखियां लेना पसंद कर रही हैं. साथ ही नवविवाहिताएं अपनी ननद और भाभियों के लिए लटकन, लूंबा, कपल और चूड़ा राखी को लेना पसंद कर रही हैं. दस अगस्त को रक्षा बंधन है. रांची के विभिन्न बाजार रंग-बिरंगी राखियों से पट गये हैं. राजधानी में पांच रुपये से लेकर 800 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. जिन बहनों के भाई उनसे दूर किसी दूसरे शहर में रहते हैं, वे ऑन लाइन राखी भेज सकती हैं. पिछले साल से ही ई-राखी का काफी क्रेज देखा जा रहा है. इसमें आप राखी के साथ मिठाई व गिफ्ट भी सेलेक्ट कर भेज सकती हैं.रंगरेज गली में सिर्फ राखी ही राखीयदि आपको राखी खरीदनी है तो आप रंगरेज गली आइए. यहां आपको पांच रुपये से लेकर 800 रुपये तक की डिजाइनदार राखियां मिल जायेंगी. आप अपनी पसंद और बजट को देखते हुए यहां से रंग बिरंगी राखियांे की खरीदारी कर सकती हैं.दर्जन के हिसाब से बिक रही राखीबाजार में सबसे ज्यादा दर्जन के हिसाब से मिलने वाली राखियों की बिक्री हो रही है. इसमें कच्चे धागे वाली राखी और स्टोन के साथ मोती वाली राखियां शामिल है. यह 40 रुपये दर्जन से शुरू होकर 800 रुपये तक की हैं.एक दुकान में तीन लोगरक्षा बंधन को लेकर राखी की खरीदारी के लिए हर एक दुकान पर भारी भीड़ लग रही है. भीड़ को देखते हुए यहां एक-एक दुकानों में तीन-तीन लोगों को बेचने के लिए लगाया गया है. बावजूद इसके लोगों को इंतजार करना पड़ता है. बच्चों के लिए राखीछोटा भीम- 12 रुपये पीसडोरेमन- 15 रुपये पीसटैडी- 10- 35 रुपये पीसम्यूजिकल राखी- 30- 50 रुपये पीसजग्गू राखी- 30 रुपये पीसछोटू राखी- 30 रुपये पीसएंग्री बर्ड – 30 रुपये पीसमहिलाओं के लिए लुम्बा राखीकपल राखी(भैया-भाभी के लिए)- 20- 1000 रुपये पीस मेंलूंबा रांखी(भाभियों के लिए)- 40- 800 रुपये तक पीस मेंभाइयों के लिए राखी में ये है खासडोरी राखी- 40 से 100 रुपये दर्जन मेंस्टोन राखी- 10 से 500 रुपये पीस मेंसिंपल धागा राखी- 5- 20 रुपये पीस मेंसिल्क डोरी राखी- 5- 40 रुपये पीस मेंकच्चा धागा राखी- 5- 20 रुपये पीस में कुंदन राखी- 40-90 रुपये तक पीस मेंमोर पैटर्न (चूड़ी राखी) 80 – 600 रुपये तक पीस मेंसोने की राखी(22 कैरेट की)- 18 हजार- 25 हजारडायमंड की राखी- 25 हजार रुपये से शुरूगोल्ड व डायमंड की राखीबाजार में राखी सीजन को लेकर इन दिनों सोने-चांदी से लेकर डायमंड तक की राखी उपलब्ध है. अपने भाई को गोल्ड व डायमंड गिफ्ट करने का यह इनोवेटिव आइडिया है. यह एक ऐसा गिफ्ट जो हमेशा आपके भाई को आपकी याद दिलायेगा. गोल्ड की राखी 18 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है. यह 22 कैरेट की है. वहीं डायमंड की राखी 25 हजार रुपये से शुरू है.कोट- निहार तुलस्यान, संचालक तुलस्यान ज्वेलर्स- भाइयों को गोल्ड व डायमंड की राखी देना एक नयी पहल है. यह एक इनोवेटिव आइडिया है, जो यूथ को ज्यादा पसंद आ रहा है. गोल्ड गिफ्ट करने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है.कोट- सुनीता शर्मा, श्रीराम मैचिंग की संचालक- कपल राखी और मोर पैटर्न राखियों की काफी डिमांड है. पहले यह राखी विशेष रूप से मारवाडि़यों में भाभी को देने कर रिवाज था, अब सभी लोग इस राखी की खरीदारी करते हैं.कोट विमलेश कुमार पाठक, संचालक विशाल स्टोर- राखी की रोजाना अच्छी-खासी खरीदारी हो रही है. स्टोन वर्क और धागा वाली राखियों की डिमांड ज्यादा हो रही है. पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक के राखी की ज्यादा बिक्री हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें