एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीमा विधेयक को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ बीमा विधेयक पर कदम वापस लेने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में कोई दोहरा मापदंड नहीं अपना रही है. राहुल गांधी ने संसद भवन में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि कांग्रेस बीमा विधेयक पर कोई दोहरा मापदंड नहीं अपना रही है.’ इस महत्वपूर्ण विधेयक पर कांगेस के रवैये से सरकार असमंजस में है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को इस मामले में सभी संबद्ध पक्षों को विश्वास में लेना चाहिए और विधेयक को एक प्रवर समिति के पास भेज देना चहिए. हालांकि, पार्टी यह भी कहती रही है कि विधेयक उसने खुद आगे बढ़ाया था और यह कहना कि पार्टी इसका विरोध कर रही है उसे बदनाम करना है. बीमा संशोधन विधेयक पर सोमवार को राज्यसभा चर्चा करायी जानी थी. इस पर सरकार और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच बैठक बेनतीजा रहने के बाद विधेयक पर चर्चा फिलहाल टाल दी गयी. राहुल ने कहा, ‘हम पूरी तरह से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पक्ष में हैं. यह हमने ही शुरू किया था, तब भाजपा ही थी जिसने 2008 में इसका विरोध किया. हमें बताया गया है कि हमारे विधेयक को ही सदन में लाया जा रहा है, लेकिन राजग सरकार ने इसमें व्यापक बदलाव किये हैं.
BREAKING NEWS
बीमा बिल पर कांग्रेस का दोहरा मापदंड नहीं : राहुल
एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीमा विधेयक को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ बीमा विधेयक पर कदम वापस लेने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में कोई दोहरा मापदंड नहीं अपना रही है. राहुल गांधी ने संसद भवन में संवाददाताओं के सवालों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement