नावा में राजद का बैठक सह मिलन समारोह का आयोजनफोटो-5 डालपीएच-4कैप्सन-पार्टी में शामिल लोगों को माला पहनाकर स्वागत करते जिलाध्यक्षपड़वा(पलामू). राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि राजद छोड़कर दूसरे दल में जाने वाले नेताओं को पछतावा के अलावा कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. क्योंकि वे लोग राजद के बल पर ही राजनीति में आगे बढ़े थे. लेकिन वह जिस सपने के साथ पार्टी छोड़ा है, वह कभी पूरा नहीं होगा. जो सपना संजो कर भाजपा का दामन थामा है, वह सपना पूरा होने वाला नहीं है. क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पलामू सहित पूरे झारखंड में भाजपा साफ होने वाला है. मोदी द्वारा जो अच्छे दिन का सपना दिखाया गया था, वह दो माह में ही लोगों को पता चल गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने वाले नेता को जब जनता एक सिरे से उन्हें खारिज करते हुए फिर से विश्रामपुर सहित पूरे पलामू में सामाजिक न्याय के झंडे को मजबूत करेगी. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से अभी से ही विस की चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा है. जिलाध्यक्ष श्री यादव नावाबाजार में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस समारोह में झाविमो के शाबीर अहमद व कांग्रेस के विपिन यादव अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा मुखिया चंद्रेश मेहता ने की. संचालन परमानंद यादव ने किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि राजद शुरू से ही गरीब, दलित व शोषितों, पीडि़त व अकलियतों के हित की बात करती है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है. वह हमेशा गरीबों की आवाज को बुलंद किया है. विश्रामपुर विस सहित पूरे पलामू में राजद का परचम लहरायेगा. इस मौके पर विश्रामपुर के नगर अध्यक्ष सिराज अहमद, पांडु के कृष्णा यादव, छतरपुर के संतोष यादव, गोपाल भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.
ओके….पलामू में लहरायेगा राजद का परचम : शंकर
नावा में राजद का बैठक सह मिलन समारोह का आयोजनफोटो-5 डालपीएच-4कैप्सन-पार्टी में शामिल लोगों को माला पहनाकर स्वागत करते जिलाध्यक्षपड़वा(पलामू). राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि राजद छोड़कर दूसरे दल में जाने वाले नेताओं को पछतावा के अलावा कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. क्योंकि वे लोग राजद के बल पर ही राजनीति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement