रांची: डाक विभाग की ओर से रांची,बोकारो,धनबाद,जमशेदपुर व चाईबासा प्रधान डाकघर में अगस्त -सितंबर में कोर बैकिंग सेवा शुरू हो जायेगी. पहले चरण मे यह सेवा इन शहरों में शुरू होगी. इसके बाद धीरे-धीरे राज्य के अन्य पोस्ट ऑफिसों को जोड़ा जायेगा. इससे पोस्ट ऑफिस के ग्राहक भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कर सकते हैं या व निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन अपने खाते की जांच भी कर सकते है. इस वित्त वर्ष तक सभी 456 पोस्ट ऑफिसों को इससे जोड़ दिया जायेगा. फिलहाल दिल्ली मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार हो रहा है. अधिकारी के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सभी प्रधान डाकघर में कोर बैकिंग सेवा के लिए कार्यालय पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे. देशभर में अब तक 676 पोस्ट ऑफिसों को इससे जोड़ दिया गया है.
पोस्टऑफिसों का कचरा साफ
राज्य के सभी पोस्ट ऑफिसों में वर्षो का जमा कचरा साफ हो गया है. मुख्य पोस्टमास्टर जेनरल अभय शेखर प्रसाद के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया था. इसमें वषों से बेकार पड़ी फाइल आदि का डिस्पोजल कर दिया गया. इससे पोस्ट ऑफिस को राजस्व की भी प्राप्ति हुई. वहीं कार्यालय अब साफ सुथरा नजर आने लगा है.
विभाग की ओर से गुमला, रांची, जीपीओ, डोरंडा, बेड़ों, कांके, धुर्वा सहित अन्य पोस्ट ऑफिस को बेहतर साफ सफाई के लिए प्रमाण पत्र भी दिये गये है. उन्होंने कहा कि बारिश समाप्त होने के बाद पोस्ट ऑफिसों में टूटे फूटे उपकरण व मरम्मत आदि का भी अधिकार दिया जायेगा, ताकि पोस्ट ऑफिस और बेहतर नजर आ सके.
श्री प्रसाद ने सोमवार को प्रधान डाकघर डोरंडा का निरीक्षण किया और उन्हें अधिकारियों कई दिशा निर्देश भी दिया. निरीक्षण में उनके साथ निदेशक शैलेंद्र कुमार द्विवेदी भी थे.
ग्राहक सहयोग करें
उन्होंने कहा कि साफ सफाई में ग्राहक सहयोग करें ताकि परिसर साफ सुथरा नजर आ सके .पान,खैनी आदि इधर-उधर न थूके जगह-जगह डस्टबीन रखें हुए है.इसका उपयोग किया जाय.
राखी पर ग्राहकों को न लौटायें
डोरंडा पोस्ट ऑफिस में राखी पोस्ट करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए अप स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक के एक काउंटर शाम सात बजे तक खुले रहेंगे. श्री प्रसाद ने यह निर्देश पोस्टमास्टर को दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में राखी लेकर आने वाले ग्राहक को न लौटाया जाय. वहीं डोरंडा में सामान्य काउंटर अब 4.45 की जगह पांच बजे तक खुले रखने का भी निर्देश दिया गया है.