28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 7:30 बजे बैठक कर निकले जीएम, 20 मिनट बाद विस से निकलने लगा धुआं

रांची : विधानसभा भवन में बुधवार रात को आग लगने की घटना हुई. गुरुवार की दोपहर 12.30 एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने विधानसभा का निर्माण कर रही कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक अमरनाथ झा से घटना की जानकारी ली. महाप्रबंधक ने एसएसपी को बताया कि 10 दिसंबर तक विधानसभा को हैंडओवर करना था. ऐसे […]

रांची : विधानसभा भवन में बुधवार रात को आग लगने की घटना हुई. गुरुवार की दोपहर 12.30 एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने विधानसभा का निर्माण कर रही कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक अमरनाथ झा से घटना की जानकारी ली. महाप्रबंधक ने एसएसपी को बताया कि 10 दिसंबर तक विधानसभा को हैंडओवर करना था. ऐसे में बुधवार रात करीब 7.30 बजे साइट मैनेजर समेत अन्य कर्मियों के साथ बैठक की.
साथ ही पेंट करने समेत अन्य काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे विधानसभा से निकल गये. सुपरवाइजर भी भवनों को लॉक कर कैंटीन में खाना खाने चले गये. वहां से आने पर करीब 7:50 बजे एक कर्मचारी ने देखा कि पहले तल्ले से धुआं निकल रहा है. इसके बाद अन्य कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया. कंपनी के कर्मी खुद डोरंडा जाकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों व दमकल को लेकर विधानसभा भवन पहुंचे. कैंपस में मौजूद कंपनी के कर्मियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. विधानसभा में लगे फायर उपकरण का इस्तेमाल भी किया. बाद में अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. श्री झा ने बताया कि अभी घटना की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद 10 दिनों के अंदर विधानसभा भवन के जले हुए भाग की मरम्मत कर ली जायेगी.
सरकारी व कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति
रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से अभी फिलहाल काम चल रहा है. विधानसभा भवन परिसर में सिर्फ कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों व सरकारी वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है. दूसरे वाहनों को गेट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी ने सामान की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी से आर्म्स गार्ड लिया है. ये विधानसभा भवन के बाहर की सुरक्षा देखते हैं. विधानसभा भवन की सुरक्षा को लेकर वाॅच टावर भी बनाया गया है. कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि मेन गेट पर उनके साथ पुलिस का एक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें