रांची: देश भर के 22 राज्यों के उलेमाओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप राष्ट्रपति डा हामिद अंसारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलयावी कर रहे थे.
प्रतिनिधिमंडल की ओर से उप राष्ट्रपति को आठ सूत्री ज्ञापन सौपा गया जिसमें मुसलिमों को आरक्षण देने, बेकसूरों की गिरफ्तारी बंद करने, इमाम अहमद रजा चेयर विवि में स्थापित करने, 15 फीसदी आबादी वाले मुसलिम बहुल क्षेत्रों में सर्वोदय स्कूल की स्थापना करने, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अरबी व फारसी को फिर से शामिल करने की मांग सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि वे इन मामलों की जानकारी देते हुए सरकार को पत्र लिखेंगे और संबंधित विभागों को भी इस संबंध में पत्रों से अवगत करवायेंगे. उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से इसका समाधान करने कहा जाएगा. इस मौके पर में राज्य के मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना नुरुल ऐन बरकाती, दिलकश रांचवी सहित अन्य शामिल थे.
क्या मांग की गयी
प्रतिनिधिमंडल ने उप राष्ट्रपति को आठ सूत्री ज्ञापन सौंप कर मुसलिमों को आरक्षण देने, बेकसूरों की गिरफ्तारी बंद करने, इमाम अहमद रजा चेयर विवि में स्थापित करने, 15 फीसदी आबादी वाले मुसलिम बहुल क्षेत्रों में सर्वोदय स्कूल की स्थापना करने, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अरबी व फारसी को फिर से शामिल करने की मांग की है.