Advertisement
रांची : कमांड एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का जनवरी में होगा उदघाटन
रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ शशि रंजन ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी परिसर का निरीक्षण किया. परियोजनाओं की प्रगति देखी. कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सर्विलांस, मौसम व स्वास्थ्य सेवा के साथ नगर […]
रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ शशि रंजन ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी परिसर का निरीक्षण किया.
परियोजनाओं की प्रगति देखी. कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सर्विलांस, मौसम व स्वास्थ्य सेवा के साथ नगर पालिका सेवा से जुड़े विभिन्न प्रकार के टैक्स और अन्य कार्यों के लिए यह सेंटर बेहतर काम करेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेंटर को जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के रूप में काम करने को लेकर इस पर फोकस करें. सचिव को बताया गया कि जनवरी में इस सेंटर को उदघाटन के लिए तैयार कर दिया जायेगा.
नगर विकास सचिव अजय कुमार ने इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत बन रही सड़क, पेयजल पाइप लाइन, सीवरेज पाइप लाइन, स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन, रीसाइकिल वाटर पाइप लाइन व इलेक्ट्रिक लाइन का काम देखा.
अधिकारियों ने काम कर रही कंपनी एलएंडटी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. सचिव ने टेस्टिंग लैब का निरीक्षण करते हुए अन्य परियोजनाओं की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए लैब की जरूरत बतायी. निरीक्षण के दौरान जुडको के पीडीटी रमेश कुमार, स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, जुडको के जीएम बीके राय, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर हर्ष प्रताप सिंह समेत स्मार्ट सिटी और जुडको के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement