23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिस्कोमान को झारखंड में प्याज बेचने की अनुमति दें

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने बिस्कोमान को झारखंड में प्याज बेचने की अनुमति देने का आग्रह चुनाव आयोग से किया है. उन्होंने भारत के निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन को पत्र भेजा है. इसमें मुख्य सचिव ने लिखा है कि प्रतिकूल मौसम की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर प्याज […]

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने बिस्कोमान को झारखंड में प्याज बेचने की अनुमति देने का आग्रह चुनाव आयोग से किया है. उन्होंने भारत के निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन को पत्र भेजा है. इसमें मुख्य सचिव ने लिखा है कि प्रतिकूल मौसम की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर प्याज की आपूर्ति कम हुई है. कम आपूर्ति की वजह से इसके मूल्य में असामान्य वृद्धि हो गयी है. ऐसे में बिस्कोमान द्वारा नेफेड के सहयोग से कम दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराया जा रहा था.
बिस्कोमान बहुराज्यीय सहकारी समिति अधिनियम के अंतर्गत निबंधित मार्केटिंग सहकारी संघ है. बिस्कोमान के वरीय क्षेत्रीय पदाधिकारी रांची प्रमंडल द्वारा यह आग्रह किया गया है कि उसे प्याज बेचने की अनुमति दी जाये.
पत्र में लिखा गया है कि प्याज बेचने की व्यवस्था में राज्य सरकार के स्तर से किसी तरह का कोई वित्तीय सहायता नहीं ली गयी है. ऐसे में इससे आचार संहिता से संबंधित प्रावधान का उल्लंघन नहीं होता है, लेकिन रांची जिला प्रशासन द्वारा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.
भाजपा ने आयोग से किया आग्रह : भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर झारखंड में बिस्कोमान को सस्ती दर पर प्याज बेचने की अनुमति देने का आग्रह किया है. भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने पत्र लिख कर कहा है कि रांची में बिस्कोमान द्वारा लोगों को 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया जा रहा था. झामुमो की शिकायत पर बिस्कोमान को नोटिस जारी किया गया है. बिस्कोमान ने अपने जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि प्याज उपलब्ध कराने के पीछे किसी राजनीतिक दल का हाथ नहीं है.
रांची. उपायुक्त के आदेश के बाद 28 नवंबर से रांची में बिस्कोमान द्वारा सस्ते प्याज की बिक्री बंद कर दी गयी है. अब इन प्याज की बिक्री बिहार में होगी.
बिस्कोमान के चेयरमैन डॉ सुनील सिंह ने कहा कि झारखंड में प्याज की बिक्री पर रोक लगने के बाद अब इन प्याज को पटना व जमुई भेजा गया. वहीं पर इसकी बिक्री होगी. इधर, रांची के डीसी ने बिस्कोमान के अधिकारियों को दिये गये आदेश में कहा है कि आचार संहिता लागू है. इस दौरान प्याज की बिक्री नहीं हो सकती है. प्याज जल्द खराब होनेवाली चीज है. इसलिए प्याज के स्टॉक को वापस ले जाने की अनुमति शर्त के साथ दी जाती है. इसके बाद बिस्कोमान प्याज को बिहार भेज रहा है.
45 टन से अधिक है प्याज : वर्तमान में रातू स्थित बिस्कोमान के कोल्ड स्टोरेज में 45 टन से अधिक प्याज का स्टॉक है. वहीं 5,000 तैयार पैकेट है. यानी इसमें 10,000 किलो प्याज है. प्याज को शनिवार की रात में ही वाहनों से बिहार भेज दिया गया. ज्ञात हो कि बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से छह दिनों में रांची में 2.80 लाख किलो प्याज की बिक्री की गयी थी. प्रति व्यक्ति को दो किलो प्याज 35 रुपये किलो की दर से उपलब्ध कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें