27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : नहीं मिली हो मतदाता पर्ची तो यहां करें शिकायत

रांची : विधानसभा चुनाव के तहत सात व 12 दिसंबर को रांची के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है. इसके लिए सभी बीएलओ घर-घर जा कर फोटो मतदाता पर्ची वितरित कर रहे हैं. चार दिसंबर तक मतदाता पर्ची मिली या नहीं, यह जानकारी आप उपायुक्त रांची के फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर दे […]

रांची : विधानसभा चुनाव के तहत सात व 12 दिसंबर को रांची के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है. इसके लिए सभी बीएलओ घर-घर जा कर फोटो मतदाता पर्ची वितरित कर रहे हैं.
चार दिसंबर तक मतदाता पर्ची मिली या नहीं, यह जानकारी आप उपायुक्त रांची के फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर दे सकते हैं. इस संबंध में 1950 पर कॉल कर भी अपना एपिक नंबर बता कर शिकायत कर सकते हैं. उपायुक्त ने लाेगों से अपील की है कि 9643797347, 9431926217, 8507567775 पर व्हाट्सएप में मैसेज भी कर सकते हैं.
तमाड़ में प्रचार में लगे पांच वाहन जब्त: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार में लगे पांच वाहनों को जब्त किया गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार में लगे वाहनों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गयी.
इन वाहनों में एक लाउड स्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दी गयी थी, जबकि वाहनों में दो-दो लाउडस्पीकर लगाये गये थे. इधर स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने तमाड़ में पड़ने वाले बुंडू के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें