22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सावधानी बरतने से डेंगू व मलेरिया से बचाव संभव

जिला मलेरिया कार्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम रांची : जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ आर प्रसाद ने बताया कि मच्छर जनित बीमारी को कम किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए जागरूक होना होगा. मच्छर व मक्खी का संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है़ इसलिए सावधानी बरती जाये, तो मलेरिया व डेंगू-चिकनगुनिया से बचा […]

जिला मलेरिया कार्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम
रांची : जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ आर प्रसाद ने बताया कि मच्छर जनित बीमारी को कम किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए जागरूक होना होगा.
मच्छर व मक्खी का संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है़ इसलिए सावधानी बरती जाये, तो मलेरिया व डेंगू-चिकनगुनिया से बचा जा सकता है. मलेरिया मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से होता है. वहीं डेंगू संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है. डॉ प्रसाद शुक्रवार को जिला मलेरिया कार्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी मेें पैदा होता है, इसलिए फ्रीज, कूलर व घर में पड़े बर्तन में पानी नहीं जमा होने दें. नियमित रूप से पानी बदलें. वहीं मलेरिया से बचाव के लिए आसपास गंदगी नहीं फैलने दें. गंदा पानी है, तो डीडीटी का छिड़काव करें. मलेरिया में ठंड के साथ एक खास समय पर बुखार हाेता है. वहीं, डेंगू व चिकनगुनिया में अचानक तेज बुखार होता है. सिर के अलावा जोड़ों व मांसपेशी में दर्द होता है. मसूढ़ा से खून आता है व छाती के अलावा हाथ में दाने निकलते हैं.
चार माह में 29,612 घरों की जांच
: डॉ प्रसाद ने बताया कि अभियान चलाकर चार माह में 29,612 घरों की जांच की गयी, जिसमें 1352 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. सबसे ज्यादा अगस्त में डेंगू का लार्वा 632 घरों में पाया गया. उन्हाेंने बताया कि राजधानी के अधिकांश घरों में लार्वा को नष्ट करने वाले केमिकल का छिड़काव किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें