39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : छह जिलों की 13 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 189 प्रत्याशी, तैयारी पूरी

पहला चरण : शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान के लिए पुख्ता तैयारी रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार 30 नवंबर को छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. तीन बजे तक कतार में खड़े होनेवाले हर व्यक्ति को मतदान […]

पहला चरण : शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान के लिए पुख्ता तैयारी
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार 30 नवंबर को छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. तीन बजे तक कतार में खड़े होनेवाले हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिलेगा. लेकिन, तीन बजे के बाद पहुंचनेवाले वोट नहीं दे सकेंगे. इन 13 विधानसभा सीटों के 37,83,055 मतदाता कुल 189 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं.
सबसे ज्यादा 28 अभ्यर्थी भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सबसे कम नौ अभ्यर्थी चतरा सीट से हैं. पहले चरण के लिए कुल 2,764 भवनों में 4,982 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जायेंगे. इनमें 307 शहरी और 4585 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 121 बूथ महिला संचालित हैं. वहीं, 417 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. 1262 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. चुनाव में 4,883 बैलेट यूनिट और 5,078 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
37,83,055
मतदाता करेंगे छह जिलों की 13 सीटों के लिए प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
तीन बजे तक कतार में खड़े होनेवाले हर व्यक्ति को मिलेगा मतदान का अधिकार
चुनाव मैदान में हैं 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार
सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर विधानसभा सीट से
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 1,343 बूथ अति संवेदनशील और 588 संवेदनशील
सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कर सकेंगे मतदान
छह जिले
लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू, गढ़वा और चतरा
13 विधानसभा सीटें
पांकी, चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर
कहां से िकतने प्रत्याशी मैदान में
भवनाथपुर 28
हुसैनाबाद 19
विश्रामपुर 19
गढ़वा 16
पांकी 15
डाल्टेनगंज 15
गुमला 12
बिशुनपुर 12
छतरपुर 12
लोहरदगा 11
लातेहार 11
मनिका 10
चतरा 09
कुल 189
पांच हेलिकॉप्टर लगे चुनाव कार्य में
शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव कार्य में पांच हेलिकॉप्टर लगाये गये हैं. एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों में जवान तैनात हैं. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं. मतदान केंद्रों को नक्सल और गैर नक्सल आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में रखा गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 278 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1215 है.
हेलिकॉप्टर से गये मतदानकर्मी
नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में अवस्थित 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को हेलिकॉफ्टर से भेजा गया. ये सभी मतदानकर्मी सुरक्षित तरीके से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. गुमला में 22, लोहरदगा में 22, लातेहार में 125, पलामू में 15, गढ़वा में 12 और चतरा में सात मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को हेलिकॉप्टर से भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें