Advertisement
रांची : हमारा काम गरीबों के लिए जारी रहेगा
बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा रांची : झारखंड व अंडमान क्षेत्र की रीजनल बिशप्स काउंसिल, कैथोलिक रिलीजियस ऑफ इंडिया व कैथोलिक डायसिसन प्रीस्ट्स आॅफ इंडिया की दो दिवसीय बैठक एसडीसी, पुरुलिया रोड में हुई, जिसमें कई निर्णय लिये गये़ इस बाबत ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने बताया कि गरीबों, जरूरतमंदों के लिए जो काम हम […]
बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा
रांची : झारखंड व अंडमान क्षेत्र की रीजनल बिशप्स काउंसिल, कैथोलिक रिलीजियस ऑफ इंडिया व कैथोलिक डायसिसन प्रीस्ट्स आॅफ इंडिया की दो दिवसीय बैठक एसडीसी, पुरुलिया रोड में हुई, जिसमें कई निर्णय लिये गये़ इस बाबत ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने बताया कि गरीबों, जरूरतमंदों के लिए जो काम हम कर रहे हैं, वह जारी रहेगा और हम इसे और भी बेहतर करेंगे़ एक नये जोश के साथ करेंगे़ कुछ लोग हमें दुश्मन समझते हैं, वे हमें तकलीफ दे रहे हैं, इससे थोड़ी परेशानी जरूर है, पर हम डरेंगे नही़ं
उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने का काम जारी रहेगा़ मूल्य आधारित शिक्षा को और प्रभावी बनायेंगे़ स्वास्थ्य व समाजसेवा के कार्यों को भी बढ़ावा देंगे़ मसीही विश्वासियों की आस्था को मजबूत करने और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए काम किया जायेगा़ सेमिनेरियंस, नोविसेस व धर्मसमाजियों का प्रशिक्षण भी समय की जरूरतों के अनुरूप बनायेंगे़ आदिवासी व स्थानीय संस्कृति और भाषा के संरक्षण- संवर्द्धन की दिशा में काम करेंगे़
प्रभु ने कहा है कि वे अंत तक हमारे साथ रहेंगे़ हम इस पर विश्वास रखते हुए मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे़ बैठक की अध्यक्षता आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने की़ बैठक में जमशेदपुर के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, बिशप पॉल लकड़ा, बिशप आनंद जोजो, बिशप जूलियस मरांडी, बिशप विनय कंडुलना, अंडमान के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर फादर सेल्वाराज, प्रोविंशियल फादर हिलारियुस, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर, सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, सिस्टर शुचिता शालिनी व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement