Advertisement
सामान्य से कम पड़ रही है ठंड, फूल व रबी की खेती पर पड़ रहा असर
तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर रह रहा है तापमान रांची : राज्य में सामान्य से कम ठंड पड़ रही है. पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी में सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक ऊपर तापमान चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम […]
तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर रह रहा है तापमान
रांची : राज्य में सामान्य से कम ठंड पड़ रही है. पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी में सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक ऊपर तापमान चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होना चाहिए था, जबकि करीब 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रिकॉर्ड हो रहा है. इसका असर फूल व रबी की खेती पर भी दिख रहा है.
कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक, रबी के मौसम में अब तक बारिश नहीं होने के कारण में खेती की गति धीमी चल रही है. खरीफ फसल देर से लगाये जाने के कारण खेतों में अभी भी धान लगा हुआ है.
कहीं-कहीं कटाई शुरू की गयी है. रबी में तय लक्ष्य से करीब 10 फीसदी के आसपास ही आच्छादन हो पाया है. कृषि विभाग ने कुल 1169 हजार हेक्टेयर में रबी की खेती करने का लक्ष्य रखा है.
ठंड नहीं पड़ने का असर फूलों की खेती पर भी पड़ता है. अभी फूल खिलने का समय है. सबसे अधिक असर गेंदा की खेती पर पड़ा है. करीब 400 हेक्टेयर में फूलों की खेती करा रहे सुनील कुमार का कहना है कि पॉली हाउस के अंदर वाले फूलों पर बहुत असर नहीं पड़ता है, लेकिन जो फूल बाहर में लगे हैं, उनको कम तापमान चाहिए. ऐसा नहीं होने से गुलाब की गुणवत्ता पर असर पड़ता है.
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होना चाहिए था, जबकि 14 डिग्री रह रहा है
फसलों की स्थिति (हजार हेक्टेयर में)
फसल लक्ष्य आच्छादन प्रतिशत
तेलहन 438.00 45.25 11.40
दलहन 462.50 52.71 9.30
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
बीएयू के तकनीकी अधिकारी संजीव कुमार कहते हैं कि रबी की खेती की शुरुआत सिंचाई वाली जमीन पर होती है. ज्यादा ठंड पड़ने से फसलों को नुकसान होता है. इस कारण किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों को बचाने के लिए जमीन में नमी बनाये रखें. ऐसा नहीं होने से फसलों में पाला पड़ने का खतरा बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement