फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर रिम्स के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने निदेशक डॉ एके चौधरी का घेराव किया. सोमवार को दिन के 11 से 12 बजे तक घेराव किया गया. बाद में कर्मचारियों ने विधान सभाध्यक्ष से भी मुलाकात की. उन्होंने रिम्स निदेशक से बात कर शीघ्र वेतन देने का आदेश दिया. घेराव के दौरान निदेशक ने कर्मचारियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अधिक वेतन दिये जाने के कारण वित्त विभाग ने रोक लगायी है. वेतन काट कर दिया जायेगा. इस पर कमर्चारी आक्रोशित हो गये. उन्होंने कहा कि रिम्स के जीबी मीटिंग द्वारा पास किया हुआ वेतन उन्हें मिल रहा है. श्रमायुक्त की कमेटी ने हमलोगों का वेतन निर्धारित किया है. बाद में निदेशक ने जीबी के उच्च अधिकारियों से बात कर वेतन निर्गत करने का आश्वासन दिया. घेराव कार्यक्रम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार,हरेंद्र सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर,प्रकाश चंद्र सिन्हा,अजय झा सहित कई लोग शामिल हुए.
रिम्स के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने निदेशक को घेरा
फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर रिम्स के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने निदेशक डॉ एके चौधरी का घेराव किया. सोमवार को दिन के 11 से 12 बजे तक घेराव किया गया. बाद में कर्मचारियों ने विधान सभाध्यक्ष से भी मुलाकात की. उन्होंने रिम्स निदेशक से बात कर शीघ्र वेतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement