रांची . सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि मंगलवार को सदन में स्थानीयता के मुद्दे पर चर्चा होगी. बुधवार को सदन में सुखाड़ पर विशेष चर्चा होगी. शनिवार को मथुरा महतो और जगन्नाथ महतो ने स्थानीयता पर विशेष चर्चा की मांग की थी. फूलचंद मंडल को कारण बताओ नोटिस, वोट देने से रोका झाविमो के विधायक फूलचंद मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. श्री मंडल के भाजपा में शामिल हो जाने की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दी थी. अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने सदन को जानकारी दी कि श्री मंडल को पांच अगस्त के तीन बजे तक जवाब देने को कहा गया है. तब तक श्री मंडल सदन में किसी प्रकार के मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. 74 चेतना मंच वालों को पेंशन देने की मांग विधायक सीपी सिंह ने दूसरे सत्र के शुरू होते ही सदन में 74 चेतना मंच के लोगों के धरने पर बैठे होने की सूचना सदन को दी. श्री सिंह ने कहा कि कई राज्यों में 74 आंदोलनवालों को सम्मान व पेंशन मिल रहा है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
आज स्थानीयता, कल सुखाड़ पर चर्चा
रांची . सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि मंगलवार को सदन में स्थानीयता के मुद्दे पर चर्चा होगी. बुधवार को सदन में सुखाड़ पर विशेष चर्चा होगी. शनिवार को मथुरा महतो और जगन्नाथ महतो ने स्थानीयता पर विशेष चर्चा की मांग की थी. फूलचंद मंडल को कारण बताओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement