रांची : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान पोस्टिंग वाले क्षेत्र में ही पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग पुलिस मुख्यालय ने चुनाव आयोग से की है. इस संबंध में एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव को पत्र लिखा है.
कहा गया है कि दुमका, खूंटी व गुमला जिले के डीसी-एसपी ने पुलिसकर्मियों के रेंडमाइजेशन (पोस्टिंग वाले इलाके में ही चुनाव ड्यूटी देने) में छूट देने की मांग का भी उल्लेख किया गया है. नियम के तहत अब तक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जिस थाना क्षेत्र में पोस्टेड रहते हैं उस क्षेत्र में चुनाव के दौरान उनकी तैनाती नहीं की जाती, ताकि चुनाव निष्पक्ष हो. एडीजी ने कहा है कि राज्य के उग्रवाद प्रभावित 19 जिलों लातेहार, पलामू, बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, रामगढ़़, रांची, सिमडेगा, सरायकेला व चाईबासा के अधिकांश मतदान केंद्र उग्रवाद प्रभावित हैं.
प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी द्वारा चुनाव के दौरान मतदान कर्मी, पुलिस पार्टी, प्रत्याशी आदि को लक्ष्य कर हमला करने की योजना से इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में मतदान कर्मी और सुरक्षाबलों को उपयुक्त मार्ग से लाने और ले जाने के लिए एेसे पदाधिकारी व बल की आवश्यकता है, जो स्थानीय व भौगोलिक क्षेत्र के साथ ही नक्सल गतिविधि से भली-भांति परिचित हो. इसलिए मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिसकर्मियों को रेंडोमाइजेशन की छूट दी जाये.