17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो व अन्य संगठनों के धरना-प्रदर्शन से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

– स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे- सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक बंद रहा बिरसा चौक गेट – बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी संवाददाता, रांचीझाविमो कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को हरमू बाइ पास रोड और बिरसा चौक में पारा शिक्षक एकता महासंघ, घटवार आदिवासी महासभा, बरखास्त दरोगा ग्रुप, झारखंड जेनरल […]

– स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे- सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक बंद रहा बिरसा चौक गेट – बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी संवाददाता, रांचीझाविमो कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को हरमू बाइ पास रोड और बिरसा चौक में पारा शिक्षक एकता महासंघ, घटवार आदिवासी महासभा, बरखास्त दरोगा ग्रुप, झारखंड जेनरल कामगार यूनियन, चौहत्तर चेतना मंच, दफादार-चौकीदार पंचायत, एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ, जन स्वास्थ्य अभियान संघर्ष मोरचा द्वारा धरना-प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. बड़ी संख्या में झाविमो कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं बिरसा चौक में आधा दर्जन से अधिक संगठनों के धरना से आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही. दोपहर एक से ढाई बजे कई स्कूलों में छुट्टी हो गयी. इसमें कई स्कूली बसें जाम में फंसी रहीं. वाहनों की कतार लग गयी. बच्चे बसों में डरे-सहमे बैठे थे. डेढ़ घंटे तक स्कूली बस जहां-तहां फंसी रहीं. बस के अंदर से बच्चे चुपचाप बाहर का नजारा देख रहे थे. वहीं रेलवे ट्रैक पर ट्रेन खड़ी होने के कारण लोगों ने जोखिम लेकर खड़ी ट्रेन के नीचे से पटरी पार किया. वहीं दोपहर तेज बारिश के बाद भी लोग धरना-प्रदर्शन करते रहे. अभिभावक करते रहे इंतजारअरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा के पास अभिभावक बेहाल होकर शाम चार बजे तक बच्चों का इंतजार कर रहे थे. उन्हें बच्चों की कोई खबर नहीं मिल रही थी. स्कूल से सूचना लेने में लोग व्यस्त थे. शाम चार बजे के बाद कई स्कूलों के बच्चे घर पहुंचे. रेलवे लाइन से गुजरे बच्चेबिरसा चौक गेट बंद होने और बाइ पास पर जाम होने के कारण कई बच्चे और लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर अपने घर जा रहे थे. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. लोग दोपहिया वाहन भी ट्रैक से पार कर रहे थे. नहीं चली टेंपोहरमू चौक से बिरसा चौक तक जाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां टेंपो का परिचालन दोपहर दो बजे से बंद था. टेंपो से घर जाने वाले बच्चों और आम लोगों को परेशानी हुई. देर शाम टेंपो का परिचालन शुरू हुआ. इसकारण लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल रहे थे. वहीं मेन रोड से आनेवाले ऑटो और सिटी बस बिरसा चौक में आकर रूक जा रही थी. वहीं लोगों को गंतव्य तक नहीं पहुंचाने और पूरा किराया लेने पर ऑटो चालक और यात्रियों के बीच बकझक भी हुई. इन स्कूलों के बच्चे फंसे संत थॉमस, केराली, डीपीएस, जेवीएम श्यामली, सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद, केराली, सेक्रेट हार्ट, टेंडर हार्ट और संत फ्रांसिस के बच्चे फंसे. लंबी लाइन लगी रही बिरसा चौक मेन गेट बंद होने के बाद लोग छोटे गेट से आना-जाना कर रहे थे. इस गेट पर लंबी लाइन लगी हुई थी. स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्री लगेज गेट से पार नहीं होने के कारण रेलवे ट्रैक से पार कर बिरसा चौक आ-जा रहे थे. वहीं कई लोग लंबी लाइन देख कर वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें